*चिट्टे पर प्रहार के लिए जिला में उठाए जा रहे सजग व ठोस कदम- अपूर्व देवगन*
•*मंडी जिला में अब पंचायत स्तर पर होंगी एनकॉर्ड की बैठकें, दिसंबर के तीसरे सप्ताह से पंचायतों में होगा वॉकथोन का आयोजन*
•*उपायुक्त ने की नार्को समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता*
*मंडी, 01 दिसंबर।* उपायुक्त अपूर्व देवगन आज पुलिस लाईन मंडी में आयोजित नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने नशे के विरुद्ध जारी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यापक जन सहयोग पर बल दिया। बैठक में पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितियों के गठन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान को और विस्तार देते हुए पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत पंचायत स्तर पर समन्वय समितियां गठित की जा रही हैं। इन समितियों के सहयोग से दिसंबर माह के तीसरे, चौथे व अंतिम सप्ताह में वॉकथोन का आयोजन किया जाएगा। पाठशालाओं में खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी, जिसमें संबंधित पाठशाला के एक शिक्षक सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त जनवरी, 2026 में पहले सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और वीरवार को पंचायत स्तर पर नार्को समन्वय समितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी।
अपूर्व देवगन ने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने में जन सहयोग एक महत्वपूर्ण कारक है। पुलिस प्रशासन विभिन्न कानूनों के तहत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है और साथ ही समाज को भी अपनी सहभागिता जताते हुए ऐसे तत्वों के बारे में सूचना देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक नशे के सेवन, तस्करी या अन्य नशा संबंधित गतिविधियों वाले हॉटस्पॉट की जानकारी सीधे ईमेल dcmandi33@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर भेज सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि “ड्रग फ्री हिमाचल” एप और 1800-11-0031, 1933 तथा 14446 नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम, परामर्श और उपचार संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हिमाचल की दिशा में प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप नशामुक्त मंडी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चिट्टे पर प्रहार के लिए जिला में सजग व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने ड्रग निरीक्षक को प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध बिक्री रोकने के लिए नियमित अंतराल पर केमिस्ट शॉप का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 297मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 475 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। इस अवधि में पुलिस ने 1.323 किलोग्राम अफीम, 1.079 किलोग्राम चिट्टा, 60.353 किलोग्राम चरस और 1686 प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त की हैं। केवल नवंबर माह में ही 18 मामले दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 28.63 ग्राम चिट्टा /Heroin और 3.35 किलोग्राम चरस बरामद की गई। वन विभाग ने नशे के स्रोत पर प्रहार करते हुए 161238 पॉपी पौधों और 367094 कैनाबिस पौधों को नष्ट किया है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, एसडीएम थुनाग मनु वर्मा, डीएफओ मुख्यालय अंबरीश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक सहित विभिन्न विभागों के समिति सदस्य उपस्थित रहे।
=========================================
*पेंशनधारकों से समय पर ई-केवाईसी पूरा करने की अपील, पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह*
*मंडी, 01 दिसम्बर।* तहसील कल्याण अधिकारी (सदर) चंदन गुलेरिया ने आज यहां बताया कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के लिए ई-केवाईसी (आधार–पेंशन लिंकिंग प्रक्रिया) अब अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से अनुरोध किया है कि वे 15 दिसंबर, 2025 से पूर्व अपनी ई-केवाईसी अवश्य पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी, उनकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी, जिससे लाभार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है तथा लाभार्थी अपने निकटतम आँगनवाड़ी केंद्र में आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत कर कार्य दिवसों में आसानी से ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। विभागीय अभिलेखों में पाया गया है कि कुछ पंचायतों में अभी भी बहुत कम पेंशनधारकों ने ई-केवाईसी पूरी की है। अतः सभी पेंशनधारकों से अनुरोध है कि वे समय पर ई-केवाईसी करवाएँ और अपनी पेंशन को निर्बाध रूप से जारी रखने में सहयोग दें।
उन्होंने पेंशनधारकों से निवेदन किया है कि वे इस प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता से लें, क्योंकि ई-केवाईसी पूरा न होने पर विभाग पेंशन जारी करने में असमर्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सरकारी प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य पेंशनधारकों को सुरक्षित, पारदर्शी और समयबद्ध पेंशन उपलब्ध करवाना है। विभाग किसी भी पेंशनधारक की पेंशन रुकने की स्थिति नहीं चाहता, परंतु बिना ई-केवाईसी के भुगतान करना नियमानुसार संभव नहीं है।
साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक पेंशनधारकों को सूचित करें, उन्हें प्रक्रिया समझाएँ और ई-केवाईसी करवाने में हर संभव सहायता प्रदान करें, ताकि किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारक को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
=======================================
ईएलसी व स्वीप गतिविधियों पर चर्चा व समीक्षा के लिए गूगल मीट का आयोजन
मंडी, 01 दिसंबर। उपमंडलाधिकारी (ना.) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मंडी रुपिंदर कौर के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यालय मंडी द्वारा आज निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) की भूमिकाओं एवं दायित्वों की पुनः समीक्षा तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा के लिए गूगल मीट आयोजित की गई। | इसकी अध्यक्षता स्वीप नोडल अधिकारी मंडी विधानसभा क्षेत्र असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज कुमार व ईएलसी नोडल अधिकारी मंडी विधानसभा क्षेत्र सुभाष चंद ने की। इसमें मंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
निर्वाचन कानूनगो मंडी नवीन ठाकुर ने निर्वाचन से सम्बंधित चल रही गतिविधियों की जानकारी दी और ईएलसी/स्वीप के तहत जारी गतिविधियों की भी समीक्षा की। मंडी विधान सभा क्षेत्र में समस्त संस्थानों में ईएलसी/स्वीप के तहत बहुत से जागरूकता कार्यक्रम हर माह के तीसरे सप्ताह में करवाए जाते हैं जिनसे मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहन मिल रहा है।
गूगल मीट में ईएलसी की वर्तमान कार्यप्रणाली, विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए जारी कार्यक्रमों और गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। क्लब की कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए गए।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची पंजीकरण, युवा मतदाताओं की भागीदारी, नैतिक मतदान, मतदान प्रक्रिया की समझ, मॉडल बूथ जागरूकता तथा डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार जैसी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों को लक्ष्य-आधारित योजनाएँ तैयार करने के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में पोस्टर निर्माण, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ और डिजिटल कैंपेन जैसी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी, राजकीय डिग्री कॉलेज कोटली, जाग्रति बीएड कॉलेज मंडी, आईटीआई मंडी, डाइट मंडी, आईटीआई कोटली, गर्ल्स व बॉयज स्कूल मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा, ननावां, बाड़ी गुमाणु, बीर तुंगल, कोटली, बड़ोग, पंडोह, साईगलू व गोखड़ा, केन्द्रीय विद्यालय मंडी, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी, डीएवी स्कूल मंडी, सरस्वती विद्या मंदिर मंडी, दिव्या ज्योति स्कूल मंडी सहित विभिन्न संस्थानों के ईएलसी नोडल अधिकारियों ने भाग लिया |