धर्मशालाः 01.12.25- आज दिनाँक 01 दिसम्बर, 2025 को अपराह्न 1:45 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल, ब्लॉक भटियात के छात्र छात्राओं ने तपोवन विधान सभा में सदन की कार्यवाही देखने से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की। गौरतलब है कि ये स्कूली बच्चे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां के निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने सभी छात्र – छात्राओं को सदन में आज होने वाली कार्यवाही तथा देश की लोकतान्त्रिक प्रणाली से अवगत करवाया। इस अवसर पर छात्रों से संवाद करते हुए पठानियां ने कहा कि विधान सभा तथा लोक सभा लोकतन्त्र के सबसे बड़े मन्दिर हैं जहाँ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है, विपक्ष सरकार से प्रश्न पूछता है तथा सत्तापक्ष को उसका जवाब देना होता है।
पठानियां ने कहा कि युवाओं को सदन की कार्यवाही देखने के पश्चात इसके महत्व को समझना चाहिए। लोकतान्त्रिक व्यवस्था क्या है तथा किस तरह उनके जनप्रतिनिधि सदन के अन्दर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकासात्मक विषयों को उठाते हैं। उन्होने कहा कि आज के युवाओं को संसदीय प्रणाली का ज्ञान होना जरूरी है ताकि वे लोकतन्त्र के सही में प्रहरी बन सकें।
पठानियां ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रश्नों के माध्यम से तथा सदन में अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को नियमों की परिधि में रहकर उस पर सार्थक चर्चा का प्रयास करते हैं ताकि उन जटिल समस्याओं का चर्चा के माध्यम से हल निकल सके। इस अवसर पर पठानियां ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ आज होने वाली कार्यवाही, संसदीय प्रणाली तथा सत्र संचालन सम्बन्धी जानकारी सांझा करते हुए सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।