1 दिसम्बर को धर्मशाला में धर्मशाला में आयोजित होगी एंटी-चिट्टा जागरूकता वाॅकाथाॅन: उपायुक्त
माननीय मुख्यमंत्री करेंगे रैली का नेतृत्व
धर्मशाला, 28 नवम्बर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए व्यापक अभियान के तहत 1 दिसम्बर, 2025 को धर्मशाला में राज्य स्तरीय एंटी-चिट्टा अवेयरनेस वााॅकाथाॅन आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री स्वयं शामिल होंगे और रैली का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि एंटी-चिट्टा वाॅकाथाॅन प्रातः 9ः30 बजे दाड़ी मेला मैदान से आरम्भ होगी तथा पुलिस ग्राउंड धर्मशाला तक आयोजित की जाएगी। रैली में युवा, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने चिट्टे एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से युवाओं को बचाने और नशामुक्त हिमाचल के निर्माण के उद्देश्य से तीन माह का व्यापक, बहुस्तरीय और समन्वित जागरूकता अभियान शुरू किया है।
इस अभियान का शुभारंभ 15 नवम्बर, 2025 को शिमला में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इसके बाद प्रदेश के सभी जगह जन-सहभागिता पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाॅकाथाॅन में नशा विरोधी संदेशों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ही पुलिस बैंड द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी। उपायुक्त ने जिला कांगड़ा के नागरिकों से अपील की कि वे नशामुक्त हिमाचल के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देना, खेल-संस्कृति को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ मजबूत संदेश देना समय की आवश्यकता है।
=====================================
सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए साक्षात्कार 8 से 12 दिसम्बर को: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी
धर्मशाला, 28 नवंबरः क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पुरूषों के 150 पद क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी तथा इसके ऊपर रखी गई है जबकि आयु 19 से 40 वर्ष तक रखी गई है। आवेदक को कम्पनी द्वारा रूपए 17 से 23 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो तो साथ लेकर 08 दिसंबर 2025 को उप रोज़गार कार्यालय देहरा मेें, 09 दिसंबर 2025 को उप रोज़गार कार्यालय कस्बा कोटला में, 10 दिसंबर 2025 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला में, 11 दिसंबर 2025 को उप रोज़गार कार्यालय नूरपुर में, 12 दिसंबर 2025 को उप रोज़गार कार्यालय इन्दौेरा में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल 83518-90071 पर संपर्क कर सकते हैं।
================================================