शाहपुर, 20 नवम्बर: प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास एवं पंचायतों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यह बात शाहपुर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत दरीणी में स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में दरीणी पंचायत में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण, सड़क सुधार कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तथा कृषि से संबंधित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को और बढ़ावा दिया जाएगा।
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने वीरवार को सराली का फेरा में 3.50 लाख से वर्षाशालिका का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने टहल माता में 2 लाख रुपये निर्मित वर्षाशालिका का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने टहल माता में 3 लाख रुपये से बने महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया और दरीणी में आम जनता से मिले तथा उनकी समस्याएँ सुनीं।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक ने कहा कि पंचायतवासियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
केवल सिंह पठानिया ने टहल राजकीय प्राथमिक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया स्कूल के बच्चों से मिले उनका हाल जाना और इसके बाद उन्होंने भलेड़ चैक में वर्षा शालिका का लगभग 2 लाख उद्घाटन किया, उन्होंने दरीनी में 7 लाख की लागत से बने सीएचसी भवन का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर दरीणी के उपप्रधान रजिंदर शर्मा द्वारा केवल सिंह पठानिया को शाल व टोपी देकर समानित भी किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अकंज सूद सहायक, अभियंता नितेश कुमार जल शक्ति विभाग सहायक अभियंता रजाक मुहमद, खंड विकास अधिकारी कमल जीत गुप्ता, नायब तहसीलदार दरीणी राजेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य रितिका, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग अमित शर्मा, आरओ सुमित शर्मा, दरीणी पंचायत उपप्रधान राजिंदर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अक्षय कुमार, महिला मंडल प्रधान इंदु बाला, वार्ड मेम्बर हंस राज, निर्मल सिंह पूर्व प्रधान कनोल, पम्पू राम प्रधान कोर, सुनीता शर्मा महिला मंडल, कैप्टन जगदीश सिंह, कैप्टन अशोक, अभिषेक शर्मा, रजत शर्मा, सुखदेव सिंह, अक्षय कुमार, इकबाल उपप्रधान सहित अनेक गणमान्य नागरिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।