चंबा, नवंबर 3-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित लोगों के संवैधानिक सुरक्षा उपायों, कल्याण एवं विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा को लेकर आज बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया। 
डॉ. आशा लकड़ा ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनजातीय वर्ग से संबंधित लोगों के हितों की रक्षा के लिए सभी विभागीय योजनाओं का लाभ उन्हें सुनिश्चित रूप से प्रदान किया जाना चाहिए।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने विशेष रूप से गुज्जर समुदाय के लोगों में सिकल सेल एनीमिया की जांच करने को भी कहा। 
डॉ. आशा लकड़ा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान किए गए रोजगार से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
डॉ. आशा लकड़ा ने जनजातीय उपमंडल पांगी के लोगों की सुविधा को लेकर प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग हटली- सिहुंता- चंबा- तीसा-पांगी के कार्यालय नोट की प्रति उपलब्ध करवाने को कहा। 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न बस ठहराव स्थलों पर बायोडाइजेस्टर शौचालयों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
डॉ. आशा लकड़ा ने पशुपालन विभाग द्वारा जनजातीय वर्ग से संबंधित लोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि भेड़-बकरी पालकों को स्थानीय प्रजातियों के संवर्धन में प्राथमिकता प्रदान की जाए। 
उन्होंने जल संग्रहण को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा। 
डॉ. आशा लकड़ा ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, कृषि-बागवानी,अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम वन अधिकार अधिनियम, वित्तीय समावेशन एव्ं कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
उपयुक्त मुकेश रेपसवाल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा का स्वागत करते हुए बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रभावी पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विपिन ठाकुर, जिला विकास अधिकारी तेवेंद्र चनोरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। 
 
*इससे पहले
 
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने अनुसूचित जनजातीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना।
बैठक के दौरान डॉ. आशा लकड़ा के समक्ष भरमौर क्षेत्र से सुरजीत भरमौरी, पंगवाल एकता मंच से भक्त राम बडोत्रा तथा गुज्जर समुदाय से हसनद्दीन ने अपने-अपने समुदाय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और अपने क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों तथा विकासात्मक परियोजनाओं को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माध्यम से पूर्ण करवाने का भी आग्रह किया।