मंडी, 10, मई, 2025-देशभर के साथ-साथ मंडी जिला के सभी न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडी जिला के करसोग, गोहर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, सुंदरनगर और मंडी मुख्यालय में कुल 16 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया।

इन लोक अदालतों के सफल आयोजन के लिए अप्रैल और मई माह में पूर्व लोक अदालत (प्री-लोक अदालत) सिटिंग्स भी आयोजित की गई थीं। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव विवेक कायस्थ ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। इस लोक अदालत के दौरान पक्षकारों की आपसी सहमति से कुल 17,665 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित कुल 16,898 चालान प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 10,837 मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालतों के माध्यम से मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया गया, जिससे पक्षकारों के समय और खर्च की बचत हुई।