नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना में 23 दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
ऊना, 17 मार्च - भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली इकाई के सहयोग से दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये। वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त उना राघव शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम में 23 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जिसमें 09 व्हील चेयर, 07 जोड़ी वैशाखी, 01 ट्राई साइकिल, 03 छ्ड़ी, 03 कान की मशीनें शामिल है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क वितरित किए गए उपकरणों की कुल कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है।
इस अवसर पर उन्होनें कहा कि इन उपकरणों के उपयोग से दिव्यांगजनों की दैनिक जीवन शैली में सुधार होगा तथा अपनी जरुरत के मुताबिक वह इनका प्रयोग कर सकेंगें। उपायुक्त ऊना ने कहा कि नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना एक महत्वपूर्ण संस्थान है तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों के दिव्यांगजनों को भी इस संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही व्यवसायिक प्रशिक्षण संबंधी सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से संस्थान को भविष्य में हर आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व केंद्र के सहायक निदेशक (रोजगार) रजंन चांकाकटी ने उपायुक्त तथा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। सहायक निदेशक ने दिव्यांगजनों के लिए केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं तथा दिये जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को 2500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति व छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने नेशनल करियर सर्विस सेंटर का निरीक्षण भी किया तथा दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षणक के दौरान राघव शर्मा ने कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा अगर पढाई करना चाहता है तो इस सेंटर में पढ़ाई कर सकता है इसके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतू उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर रमेश चंद केंद्र प्रमुख एलिम्को मोहाली इकाई, सुरेश ऐरी आश्रय संस्थान देहलां, बीके पांडे मनोवैज्ञानिक, संजीव कुमार, शशि कुमार, नरेश कुमार, किशोर कुमार, अरविंद कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य रहे।
==============================================
मैहतपुर में खुली हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की न्यू शाखा
ऊना, 17 मार्च - मैहतपुर में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की न्यू शाखा ओपन की गई, जिसका शुभारंभ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र चैहान भी उपस्थित रहे।
बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस शाखा को मिलाकर जिला ऊना में कुल 14 शाखाएं तथा प्रदेश में कुल 271 शाखाएं हो गई हैं। इस दौरान ओपनिंग समारोह में उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं लोगों का धन्यावाद किया तथा सभी लोगांे से बैंक को हर संभव सहयोग करने की अपील की।
===========================
जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताजोगिंदरनगर में 21 मार्च को शुरु
मंडी, 17 मार्च। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी इस साल उप-खेल केंद्र जोगिन्दरनगर में जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता आगामी 21 मार्च को कराने जा रहा है। यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी जगदीश नायक ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा जोगिंदरनगर में आगामी 21 मार्च को सुबह 10 बजे शुरु होगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 मार्च को बिलासपुर जिला में राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतिस्पर्धा में मंडी जिला के प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे।
दौड़ प्रतियोगिता में 13-15 व 16-19 उम्र वाले खिलाड़ी भाग लेंगे,
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जोगिन्दरनगर में आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में 13-15 साल की उम्र वाले बालक व बालिकाओं की 3 हजार मीटर तथा 16-19 साल के लड़के व लड़कियों की 5 हजार मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के मुकाबले होंगे। इनमें हरेक वर्ग में प्रथम तीन विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 6 हजार रुपये, 5 हजार रुपये व 4 हजार रुपये के आकर्षक नकद इनाम दिए जाएंगे। वहीं, राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले विजेता खिलाड़ियो को क्रमशः 15 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 8 हजार रुपये के नकद इनाम दिए जाएंगे।
ये खिलाड़ी होंगे दौड़ प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र
उन्होंने बताया कि 13-15 साल की दौड़ प्रतिस्पर्धा में 1 जनवरी, 2008 के बाद जन्मने वाले खिलाड़ी पात्र होंगे। वहीं, 16-19 साल के आयु वर्ग में 1 जनवरी, 2004 के बाद जन्मने वाले खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र होंगे। बताया कि हरेक खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण-पत्र, स्पोर्ट्स किट साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि 13-15 साल की उम्र वाले खिलाड़ी को संबंधित पंचायत द्वारा फार्म-5 पर जारी किया हुआ आयु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। वहीं, 15-19 उम्र वाले हरेक खिलाड़ी को 10वीं कक्षा का मूल प्रमाण-पत्र प्रतियोगिता से पहले दिखाना होगा।
=================================
150 पदों के कैंपस इंटरव्यू 23 मार्च व 27 मार्च को
SOLAN,17.03.23-ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस.लि.आर.टी.ए. बिलासपुर (सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर) के 150 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 23 मार्च, 2023 को व उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 27 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
संदीप ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, वज़न 56 किलोग्राम व आयु 27 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 23 मार्च, 2023 तथा उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 27 मार्च, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 70180-23273, 94188-18977, 94599-60764 तथा 82199-71112 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
================================
.