चण्डीगढ़ 07 मार्च 2023ः निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की
कृपा से संत निरंकारी मिशन द्वारा, सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30.ए
चण्डीगढ़ में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केन्द्र स्थानीय संयोजक श्री नवनीत पाठक
जी की देखरेख में कार्य कर रहा है जिसमें युवाओं को सशस्क्त बनाने हेतु
कोर्स उपलब्ध करवाये जाते है।
कोर्स संपूर्ण हो जाने पर संत निरंकारी मण्डल के समाज कल्याण विभाग की ओर
से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते
हैं। गत् वर्ष जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 में जिन छात्राओ ने परीक्षा
उत्तीर्ण की उनको मुखी श्री पवन कुमार जी ने अपने कर कमलो द्वारा
सर्टिफिकेट प्रदान किये। मिशन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय समय पर
अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाता रहा है ताकि वह प्रशिक्षित
होकर आसानी से अपनी आजीविका कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागृति के साथ साथ समाज कल्याण हेतु भी
निरंतर प्रयासरत रहता है जिनमें प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों की
सहायता हेतु उनका पुर्नवास करना, स्वेच्छा से रक्तदान शिविरों में भरपूर
योगदान देना, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा संबंधी
संस्थायें, शिशुओं की देखभाल के केन्द्र, जरुरतमंदों की सहायता करना आदि
मिशन के अन्य सामाजिक कल्याण कार्यक्रम हैं ।