चंडीगढ़ , 3 जनवरी,:-निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में दिनांक 05 जनवरी को राजपुरा की नई अनाज मंडी में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मानव एकता का संदेश देने हेतु एक विशाल निरंकारी संत समागम आयोजित किया जा रहा है। राजपुरा की धरा पर सतगुरु माता सदुीक्षा जी महाराज एंव निरंकारी राजपिता आदरणीय श्री रमित चांदना जी का यह प्रथम आगमन है जो पंजाब की कल्याण यात्रा के अंतर्गत प्रथम पड़ाव है।

इस समागम में चंडीगढ़ और पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचकर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का पावन आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी दिव्य शिक्षाओं से अपने जीवन को धन्य बनायेंगे । संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है जो एक प्रभु परमात्मा निरंकार में विश्वास करती है। यह संत समागम अनेकता में एकता का एक सुंदर परिचायक होगा जिसमें सभी संतजन सम्मिलित होकर निराकार प्रभु का गुणगान करेंगे। इस समागम से संबंधित सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर पूरे उत्साह एंव श्रद्धा के साथ की जा रही है।