चंडीगढ़, 08.12.22-। एनए कल्चरल सोसायटी ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में डेंटल अवेयरनेस एंड चेकअप कैंप स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया।

यह कैंप डॉक्टर रोमिका वढेरा और डॉक्टर गुरशरण दीप की निगरानी में लगाया गया। डॉक्टर रोमिका वढेरा ने कहा कि छोटी उम्र से दांतों की देखभाल करने की आवश्यकता है। यदि बचपन से ही इस पर ध्यान दिया जाए तो भविष्य में दांतों की समस्या नहीं आती है। डॉक्टर गुरशरण दीप ने कहा कि चॉकलेट खाने और कोल्ड ड्रिंक के बाद ब्रश अवश्य करना चाहिए।

एनए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्डा ने स्कूल की मैनेजमेंट को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित करते रहेंगे। मेंबर रीटा शर्मा ने बच्चों के साथ देशभक्ति के गीत गाए। सभी बच्चों को टूथपेस्ट भी बांटे गए। उन्होंने एनए कल्चरल सोसायटी के इस सराहनीय प्रयास के लिए प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनोद शर्मा ने उपस्थित एनए कल्चरल सोसाइटी के सदस्यों के साथ-साथ डेंटल चेकअप की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।