सुबह का प्यार भरा नमस्कार: राशिफल 15 अप्रैल COURTESY SAMACHARKYARI NEWS

PANCHKULA, 15.04.22-शिव नृसिंह दमनकोत्सव (महानिशीथ काल में)। गुड फ्राइडे। सौर (मेष) वैशाख मासारम्भ। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्।

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:10 AM
सूर्यास्त – 6:43 PM
चन्द्रोदय – Apr 15 5:30 PM
चन्द्रास्त – Apr 16 5:47 AM

आज के अशुभ काल
राहू – 10:52 AM – 12:27 PM
यम गण्ड – 3:35 PM – 5:09 PM
कुलिक – 7:44 AM – 9:18 AM
दुर्मुहूर्त – 08:40 AM – 09:31 AM, 12:52 PM – 01:42 PM
वर्ज्यम् – 05:40 PM – 07:12 PM

ग्रहों की स्थिति-सूर्य, बुध, राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। शुक्र और मंगल कुंभ राशि में हैं। गुरु मीन राशि में हैं।

राशिफल-
*मेष-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद है। चलते रहेंगे आप। काली वस्‍तु का दान करें।

*वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। आपकी सेहत की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। कोई परेशानी की बात नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

*मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गृहकलह के संकेत हैं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप पहले से बेहतर चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

*कर्क-पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति पहले से बेहतर है। क्रोध पर काबू रखें। भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ अच्‍छे होने के संकेत दिखने लगे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

*सिंह-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। जुबान के कारण ही कुछ झगड़ा-झंझट हो सकता है। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

*कन्‍या-अच्‍छी स्थिति दिख रही है। सितारों की तरह चमक रहे हैं। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने हुए हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। बाकी अच्‍छी स्थिति है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करेुं।

*तुला-मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना हुआ है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। खर्च थोड़ा मन को परेशान करेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

*वृश्चिक-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान पहले से बहुत सुधर गई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

*धनु-व्‍यापारिक सफलता का योग बन रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार तो बहुत अच्‍छा है ही। हरी वस्‍तु का दान करें।

*मकर-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति पहले से काफी सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय कहा जाएगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

*कुंभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

*मीन-सुखद समय है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेम का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी सुधर चुका है। हरी वस्‍तु पास रखें।