चण्डीगढ़, 19.02.22- : दुनिया के सबसे कम उम्र के सीईओ के तौर पर शुमार 12 वर्षीय मीधांश गुप्ता ने पंजाब के सभी 23 जिलों में मतदान जागरूकता अभियान चला कर जनता से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने व पार्टियों को न देख कर अच्छे व्यक्तियों को वोट देने की अपील की।

जालंधर निवासी मीधांश आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने तीन जनवरी को अपना मिशन खुशहाल पंजाब शुरू किया था और पूरे पंजाब का दौरा कर सभी 23 जिलों को कवर किया व लोगों से बातचीत की व उन्हें अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं, बल्कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़ कर एक अनूठी पहल करते हुए आठ से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त प्रोग्रामिंग ( ऑनलाइन) सिखाने की पेशकश की है जो अपने वोट करने वाले अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी खींच कर भेजेंगे। ये सेल्फी मोबाइल नं. 98768 81181, 86991 55879, 89680 90203 पर भेजी जा सकती है।

इस अवसर पर मीधांश के माता-पिता संदीप गुप्ता और मोनिका गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब के अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल और महासचिव रजनीश मित्तल आदि भी मौजूद रहे।