चण्डीगढ़, 28.01.26- : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा अपने नए अध्यक्ष एवं महासचिव का चुनाव सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 42 में करवाया गया। अध्यक्ष पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन भरा था तथा महासचिव के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आया था।प्रधान पद के लिए ओम ठाकुर एवं रविंद्र कुमार ने तथा महासचिव के लिए रमेश सहोड़ ने आवेदन किया था। रमेश सहोड़ को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल का महासचिव सर्व समिति से घोषित कर दिया गया।

चुनाव अधिकारी शिवेंद्र मन्धोत्रा द्वारा प्रधान पद के लिए ओम ठाकुर का नाम घोषित किया। सभी सदस्यों ने ओम ठाकुर और रमेश सहोड़ को शुभकामनाएं दी तथा फूलों की मालाएं पहनाकर बधाईयां दी तथा दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं जल्दी ही नई कार्यकारिणी गठन के बारे में सभी सदस्यों को आश्वासन दिया।