बिलासपुर, 26 जनवरी : जिला स्तरीय 77वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय बिलासपुर स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, वनमित्र, एनसीसी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि ने चंगर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी का यह ऐतिहासिक दिवस देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की सर्वोच्चता और नागरिक अधिकारों का प्रतीक है तथा यह हमें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस पर देश और प्रदेश के उन महान सपूतों और देश भक्तों को भी याद किया जिन्होंने देश को स्वाधिनता दिलवाने में अनेक कुर्बानियां दी। उन्होंने उन शहीद जवानों को भी याद किया जिन्होंने देश की रक्षा, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने से पूर्व जनता को दी गई सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, उद्यान एवं कृषि तथा उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता देते हुए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश का समग्र एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके और प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वायदों के अनुरूप पशुपालकों से गाय और भैंस के दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि की है। गाय के दूध पर समर्थन मूल्य 32 से बढ़ाकर 51 रूपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध पर 47 से बढ़ाकर 61 रूपए प्रति लीटर किया गया है। इस पहल से हिमाचल प्रदेश दूध खरीद पर सबसे अधिक समर्थन मूल्य देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिल्क फेड के माध्यम से किसानों से गाय और भैंस का दूध सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। प्रदेश में गुणवत्ता के आधार पर गाय के दूध को 51 रूपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध को 61 रूपए प्रति लीटर के समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है, जिससे मिल्क फेड में दूध की खरीद लगभग दो गुणा बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2024 में गोविंद सागर झील और कोलडैम में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ किया गया, जहां अब क्रूज, शिकारा, स्पीड बोट, बनाना राइड, पैरासेलिंग और जेट स्की जैसी गतिविधियों का पर्यटक आनंद ले रहे हैं।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं के भदरोग क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिसूचित कर दी गई है, जिससे भविष्य में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में अब तक 18 आवेदकों को ई-टैक्सी खरीदने हेतु 50 प्रतिशत सब्सिड़ी के रूप में लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपये की सहायता प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 400 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में जिला बिलासपुर में 82 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण तथा 166 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया गया है।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत कुल 24 सड़कों के निर्माण तथा लगभग 31 करोड़ रूपए की लागत से 21 नए भवनों का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआईआरएफ) के अंतर्गत 261 करोड़ रूपए की लागत से तीन कार्य प्रगति पर हैं, जबकि 35 करोड़ रूपये की लागत से एक अन्य कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला में पेयजल, सिंचाई, मल निकासी तथा बाढ़ नियंत्रण योजनाओं पर गत तीन वर्षों में कुल 122 करोड़ रूपए व्यय किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सक्षम बनाने की दिशा में कक्षा पहली और दूसरी में अंग्रेजी माध्यम लागू किया गया है तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा तीसरी से पांचवीं तक भी अंग्रेजी माध्यम अपनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 130 सरकारी विद्यालयों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर भविष्य और रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकारी क्षेत्र में लगभग 24 हजार विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी है। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में भी लगभग 57 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी लेखराम, शंकर दास, स्वतंत्रता सेनानी समिति की अध्यक्षा प्रेमी देवी, वीर नारी हक्मी देवी, महंती देवी, जमना देवी और कौशल्या देवी शामिल रहीं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं जयंति के उपलक्ष में बंदला स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विशेष गायन भी किया गया।
खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए गुनगुन देवी, सविता कुमारी, सुजल ठाकुर, प्रीति ठाकुर, निर्जल ठाकुर और सुमन चड्ढा को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त मनरेगा के अंतर्गत अधिकतम मानव दिवस सृजन करने पर जिला की 24 ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत सुई सुरहाड, धार टटोह, कचोली, सोलग जुरासी, राजपुरा तथा साई खारसी, विकास खंड घुमारवीं की हरलोग, भलस्वाई, हवान, मरहाना, मेहरी कथला तथा तलयाना, विकास खंड झंडूत्ता की कोसरियां, सनिहरा, पपलोआ, बेहना ब्राह्मणा, बडगांव गलू, मलांगन तथा विकास खंड श्री नैना देवी की सलोआ, टाली, ग्वालथाई, धरोट, तरसुह तथा लेहडी ग्राम पंचायतें शामिल है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल, त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, डाॅ. वीरू राम, के.के. कौशल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमान, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, हिमुडा बोर्ड के निदेशक जितेंद्र चंदेल, एपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल वर्धन, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य तृप्ता ठाकुर, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओंम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर डाॅ. राजदीप सिंह, कमांडेंट होमगार्ड एस.के. कौण्डल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।