राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ
धर्मशाला, 24 जनवरी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को अवकाश होने के चलते आज उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा रखते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को मताधिकार प्रदान किया है, जो लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का प्रयोग निर्भीक, निष्पक्ष और जिम्मेदारी के साथ करे।
उपायुक्त ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि मतदान करते समय किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा व्यक्तिगत लाभ से प्रभावित हुए बिना केवल राष्ट्रहित और लोकतंत्र की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मतदान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) मोहित रत्न, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

==========================================

एचपीटीडीसी के स्थानीय होटलों, ईसीएचएस और नशा मुक्ति केंद्र में भी उपलब्ध करवाएं पंचकर्म सुविधाएं: हेमराज बैरवा

आयुर्वेदिक सेवाओं के उन्नयन को लेकर आरकेएस बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव स्वीकृत
धर्मशाला, 24 जनवरी: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल धर्मशाला की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बाॅडी की बैठक आज उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष आरकेएस हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आयुष विभाग, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा आरकेएस के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में 16 जनवरी 2024 को आयोजित शासकीय समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्रवाई पर चर्चा की गई। समिति द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आय-व्यय विवरण पर विचार-विमर्श कर उसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित व्यय 12 लाख 5 हजार को भी स्वीकृति प्रदान की गई। गवर्निंग बाॅडी द्वारा अस्पताल में रखरखाव से संबंधित विभिन्न आवश्यक कार्यों को करवाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने एचपीटीडीसी के स्थानीय होटलों के साथ आपसी सहयोग स्थापित कर पंचकर्म सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही ईसीएचएस लाभार्थियों को पंचकर्म एवं आयुष सेवाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने प्रयास भवन, धर्मशाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों को पंचकर्म सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। इसके साथ ही चिकित्सालय में संचालित मेडिकल स्टोर की की टेंडर प्रक्रिया को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि आयुर्वेदिक सेवाओं को और अधिक सृदृढ़, बनाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
बैठक में ओएसडी आयुष डाॅ. सुनीत पठानिया, डिप्टी डायरेक्टर (कांगड़ा जोन) डाॅ. पूनम जरेट, जिला आयुष अधिकारी कांगड़ा डाॅ. बृज नंदन, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल डाॅ. शिखा शर्मा, सीएमओ कांगड़ा डाॅ. विवेक करोल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज कश्यप, रमेश धीमान (एसडीओ, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड), ओपी शर्मा, अजय संध्या, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, पीओ डीआरडीए भानु प्रताप सिंह, डीपीओ अशोक कुमार शर्मा, डाॅ. आशीष राणा, इंजीनियर संदीप गुलेरिया, नवीन कुमार शर्मा, नंदिनी सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

==============================

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माय भारत द्वारा किया जाएगा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
धर्मशाला, 24 जनवरी: उप निदेशक मेरा युवा भारत कांगड़ा ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत, कांगड़ा और भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली, पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना तथा अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। यह रैली साई स्टेडियम, धर्मशाला से प्रारम्भ होकर गांधी स्मारक, धर्मशाला और वापसी पर सम्पन्न होगी, जिसमें युवाओं, स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का उत्सव है, और एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है जब प्रत्येक युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करता है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे 25 जनवरी 2026 को अधिक से अधिक संख्या में रैली में सम्मिलित होकर गर्व से मतदान करें का संदेश जन-जन तक पहुँचाये तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को जन आंदोलन का रूप दें। साथ ही उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे माय भारत पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर कर माय भारत के साथ सक्रिय रूप से जुड़ें, ताकि देश निर्माण से जुड़ी विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों में सहभागिता कर सकें। उन्होंने समस्त युवा संगठनों, शिक्षण संस्थानों, एनसीसी इकाइयों, स्वयंसेवी समूहों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस रैली में सहभागिता कर राष्ट्रीय मतदाता दिवसदृ2026 को ऐतिहासिक एवं प्रभावशाली बनाएं।