उहल में बताई बैंक की योजनाएं, साईबर ठगों से भी किया आगाह
हमीरपुर 21 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की उहल शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से गांव उहल में बैंक वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
इसमें शाखा प्रबंधक रजनीश ठाकुर तथा बैंक अधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण और गृह निर्माण ऋण की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के फायदे भी बताए। अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। इसके अलावा बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। शिविर के दौरान कैशलेस बैंकिंग को अपनाने पर जोर दिया गया तथा डिजिटल लेन-देन के लाभ समझाए गए। साथ ही ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उहल की प्रधान सोमा देवी, पंचायत सचिव किशोर कुमार, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी, लता देवी और बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
===============================
टैक्सी और बस चालकों को दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी
हमीरपुर शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिकों से मांगा सहयोग
हमीरपुर 21 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देशानुसार शहर के हर वार्ड में लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय टैक्सी यूनियन के कार्यालय में भी एक जागरुकता बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने टैक्सी यूनियन के सभी चालकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया तथा इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील की। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को घर में ही कचरे की छंटनी करनी चाहिए तथा निगम की गाड़ियों को गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कचरे को जहां-तहां फेंकने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को सफल बनाने के लिए ‘टोको और रोको’ की रणनीति अपनाई जाएगी। राम प्रसाद ने कहा कि निगम के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखना सबका दायित्व है। यदि कोई जहां-तहां गंदगी फैलाते हुए पकड़ा जाता है या गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं दे रहा है तो यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों को ‘टोके और रोके’, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि अगले सप्ताह से कूड़ेदान निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बाज़ार की सभी दुकानों के कूड़ेदानों का निरीक्षण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत हर दुकान और टैक्सी एवं गाड़ी में कूड़ेदान रखना अनिवार्य है। इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अगले सप्ताह से अभियान शुरू करेगा।
इस जागरुकता बैठक में टैक्सी, एचआरटीसी और निजी बसों के लगभग 70 वाहन चालकों ने भाग लिया।
===============================
बड़सर में एसडीएम ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा
बड़सर 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की कार्यवाहक समिति, विभाग की अन्य योजनाओं की ब्लॉक स्तरीय अनुश्रवण समिति और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना समिति की बैठकें बुधवार को एसडीएम स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की गईं।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बालिकाएं देश के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। इनके अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए समन्वित और अभिसरण प्रयासों की आवश्यकता है। इसलिए, शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली लड़कियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पुरस्कृत किया जाता है। विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों जैसे-बेटियों को जन्म देने वाली माताओं व दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभा, कम लिंगानुपात वाली पंचायतों की पहचान कर वहां कैंपों का आयोजन करना, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करना, किशोरों के लिए लैंगिक समानता और व्यवहार में परिर्वतन इत्यादि की भी बैठक में समीक्षा की गई।
विभागीय योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, विधवा पुनर्विवाह, महिला स्वयं रोजगार योजना और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से भी पात्र महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी, शिक्षा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=================================
विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत वासा में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित
06 फरवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन
कांगड़ा, 21 जनवरीः जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा पुरूषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत वासा के वार्ड नम्बर-02 में उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों, संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सहकारी सभाएं, महिलाओं द्वारा संचालित समूह, एकल नारी, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई सरकारी सेवा में न हो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता व अन्य निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है।
जिला नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को दुकान का आवंटन नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर निकायों, विधानसभा अथवा लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि तथा उनके परिवार जन, आटा मिल के स्वामी तथा अवयस्क आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल https://emerginghimachal.hp.gov.in https://emerginghimachal.hp.gov.in पर जाकर 06 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्व-सत्यापित कर अपलोड करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्य दिवसों में कार्यालय जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा (धर्मशाला) से संपर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर 01892-222877 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
===========================================
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी–2026
स्पेशल चाइल्ड हंट के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऑडिशन 2 फरवरी को
मंडी, 21 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी–2026 में आयोजित होने वाले स्पेशल चाइल्ड हंट कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किए जाने वाले गायन एवं नृत्य (शास्त्रीय, लोक एवं समकालीन) ऑडिशन को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजय बदरेल ने बताया कि इन ऑडिशन का आयोजन 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मंडी के पड्डल मैदान स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हॉल में किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि स्पेशल चाइल्ड हंट के अंतर्गत ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक दिव्यांग बच्चों अथवा उनके अभिभावकों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, मंडी में सीधे जमा कर सकते हैं अथवा ई-मेल dpomandi.wcd@gmail.com के माध्यम से भी भेज सकते हैं। उन्होंने पात्र प्रतिभागियों से आग्रह किया कि निर्धारित तिथि से पूर्व अपने आवेदन प्रस्तुत कर ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि स्पेशल चाइल्ड हंट के माध्यम से चयनित दिव्यांग बच्चों को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह पहल दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों अथवा उनके अभिभावकों को ठहरने, खान-पान एवं यात्रा से संबंधित व्यय स्वयं वहन करना होगा।
=========================================
समय पर भुगतान न होने पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से होगी बंद
मंडी, 21 जनवरी । विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अंतर्गत आने वाले उन उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से विच्छेदित की जाएगी, जिनके मासिक विद्युत बिल निर्धारित देय तिथि के बाद भी लंबित रहेंगे। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू ने बताया कि देय तिथि के अगले माह की 5 तारीख को ऐसे उपभोक्ताओं को डिफाल्टर नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में भुगतान न करने पर संबंधित उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति काट दी जाएगी। आपूर्ति विच्छेदन के बाद पुनः बहाली के लिए उपभोक्ता को समस्त लंबित विद्युत बिल राशि के साथ ₹250 पुनर्संयोजन शुल्क विभागीय नियमानुसार जमा करवाना होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई उपभोक्ता केवल बकाया बिजली बिल की राशि जमा करता है और पुनर्संयोजन शुल्क 250 रुपये जमा नहीं करता है, तो उसकी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे उपभोक्ता का आगामी विद्युत बिल भी जनरेट नहीं हो पाएगा।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने मासिक विद्युत बिलों का भुगतान निर्धारित देय तिथि से पूर्व अथवा देय तिथि तक सुनिश्चित करें।
=============================================
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2026 के दौरान रेहड़ी-फेहड़ी हेतु निविदा तिथि आगे बढ़ी
मंडी, 21 जनवरी। सचिव अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला कमेटी एवं सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह पटियाल ने 10 जनवरी 2026 को जारी निविदा आमंत्रण सूचना के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2026 के दौरान रेहड़ी-फेहड़ी आदि के लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि में आंशिक वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे तक कर दिया गया है। निविदाएं 24 जनवरी को ही दोपहर 3:00 बजे खोली जाएंगी।
निविदा से संबंधित अन्य सभी शर्तें एवं नियम पूर्ववत अपरिवर्तित रहेंगे।
=======================================
सोलन-दिनांक 21.01.2026
स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय एवं उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता उद्योग विभाग कण्डाघाट के विस्तार अधिकारी सुनील कौशल ने की।
सुनील कौशल ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला सोलन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के तहत उपलब्ध सुविधाओं जैसे डिजिटल परिवर्तन, क्षमता निर्माण, क्लस्टर विकास, हरित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पहल और सरकारी सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि इनके माध्यम से उद्योगों की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता, और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधियों को उद्योग 4.0 समाधानों, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग टूल्स, और सरल एवं सुलभ डिजिटल अपनाने की रणनीतियों के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
सेन्ट्रल इलेक्ट्रिॉनिक्स लिमिटिड के विषय विशेषज्ञ इलैयाराजा सावरी मारियादास ने कृत्रिम मेधा (ए.आई.), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी.), मशीन लर्निंग (एम.एल.), स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में अवगत करवाया गया कि ओपन मार्केट एक्सेस पाने के लिए एम.एस.एम.ई. टीम इनिशीटिव के पोर्टल ी https://team.msmemart.com/msme-registration-eligibility पर पंजीकरण कर सकते है।
इस अवसर पर प्रदेश व सोलन ज़िला के उद्यमियों एवं उद्योग प्रतिनिधि, उद्योग विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।