चण्डीगढ़, 18.01.26- : हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा शहर के सभी मंदिरों के सहयोग से श्री अयोध्या जी में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष के पावन उपलक्ष में संपूर्ण श्री रामायण पर आधारित आज एक विशाल एवं भव्य लाइट एंड साउंड कार्यक्रम एक शाम प्रभु श्री राम जी के नाम सेक्टर 32ए चंडीगढ़ के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन आदर्शों एवं मर्यादाओं को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। श्री रामायण पर आधारित इस दिव्य प्रस्तुति को 40 फुट की विशाल स्क्रीन पर डिस्प्ले किया गया। संवाद ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश शर्मा एवं असिस्टेंट डायरेक्टर रजनी बजाज और उनके कलाकारों ने ऐसा समय बांधा कि वातावरण पूर्णतया राममय व भक्तिमय हो गया तथा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ द्वारा कार्यक्रम के उपरांत भक्तों के लिए अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया।