सोलन-दिनांक 16.01.2026-सेवानिवृत्त ले. जनरल प्रदीप खन्ना ने कहा कि देश की सेवा में पूर्व सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सभी उनके आभारी है। सेवानिवृत्त ले. जनरल प्रदीप खन्ना आज यहां पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

सेवानिवृत्त ले. जनरल प्रदीप खन्ना ने कहा कि देश की सेवा और मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षर में अंकित किया है।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहना एवं वीर सैनिकों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को सदैव नमन करना हम सभी का कर्तव्य है।

सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की वीरता एवं पराक्रम गाथा की स्मृति को याद किया जाता है।

इस अवसर पर ज़िला सोलन की वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया।

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के प्रभारी ले.कर्नल राजपाल रोहील, 5 सिख यूनिट के उप कमान अधिकारी ले. कर्नल वाई.के. प्रशांत सहित ज़िला सोलन के 120 पूर्व सैनिक तथा 12 वीर नारियां व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।