हमीरपुर 15 जनवरी। जिलाधीश हमीरपुर और बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त गंधर्वा राठौड़ ने वीरवार शाम को दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और बाबाजी की पवित्र गुफा के दर्शन किए। जिलाधीश का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंची गंधर्वा राठौड़ ने बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही समस्त जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना भी की।

पवित्र गुफा के दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की अध्यक्ष एवं बड़सर की एसडीएम स्वाति डोगरा, तहसीलदार धर्मपाल नेगी और अन्य अधिकारियों ने जिलाधीश का स्वागत किया तथा उन्हें मंदिर परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
-0-