चण्डीगढ़, 14.01.26 : हरियाणा योग आयोग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 30 दिवसीय सूर्य-नमस्कार अभियान की शुरुआत हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ स्थित योग केन्द्र पर की गई। हरियाणा योग आयोग के चैयरमेन योगाचार्य डा. जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक डॉ. जसप्रीत कौर व योग डेमोंस्ट्रेटर रमेश भाटी ने सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करवाया जिसमें सचिवालय कर्मचारियों के अलावा, सीआईएसएफ के जवानों ने भी भाग लिया।

योग डेमोंस्ट्रेटर रमेश भाटी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके जीवन यात्रा व आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। योग प्रशिक्षक डा. जसप्रीत कौर ने सूर्य-नमस्कार के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ पर भी प्रकाश डाला। आरोग्य भारती चंडीगढ़ विभाग व हरियाणा प्रांत प्रचार प्रसार व सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों व योग को वर्तमान समय अपनी जीवनशैली में लाना बहुत जरूरी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग को एक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है इनके प्रोत्साहन के चलते हरियाणा अब योग युक्त नशामुक्त हरियाणा बन रहा है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार व्यक्ति के जीवन को पूर्ण स्वस्थ करता है और सूर्य-नमस्कार एक पूर्ण व्यायाम है जो सर्दी के दिनों में ठंड को भी दूर भगाता है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।