*उपायुक्त ने सुंदरनगर व डैहर में की राजस्व मामलों की समीक्षा, समयबद्ध व त्वरित निपटारे के दिए निर्देश*

*· दिसंबर, 2023 से पहले के लंबित मामलों का आगामी 31 मार्च तक निपटारा सुनिश्चित करें राजस्व अधिकारी- अपूर्व देवगन*
*मंडी, 13 जनवरी।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज उपमंडल सुंदरनगर के तहत तहसील सुंदरनगर तथा उप-तहसील डैहर में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के समयबद्ध व त्वरित निपटारे को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और सभी राजस्व अधिकारी तय समय अवधि में लंबित मामलों का निपटान सुनिश्चित करें।
अपूर्व देवगन ने कहा कि राजस्व अधिकारी सबसे पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर, 2023 से पूर्व के लंबित मामलों का इस वर्ष 31 मार्च तक निपटारा सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तकसीम के मामलों के शीघ्र निपटारे पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी फील्ड मामलों को पूरी गंभीरता से निपटाएं। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार ने हर सप्ताह तीन दिन राजस्व अदालतें लगाकर राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी पेशियों की तिथियां निर्धारित करते हुए हर सप्ताह मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को कोर्ट लगाएं।
उपायुक्त ने जयदेवी, महादेव, कांगू के कानूनगो तथा तहसील सुंदरनगर के तहत लंबित राजस्व मामलों के निपटारे पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि शेष लंबित मामलों को शून्य स्तर पर लाने की दिशा में सभी राजस्व अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य करें। इसमें पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारियों का सहयोग आवश्यक रहता है।
समीक्षा के दौरान प्रत्येक कानूनगो वृत्त के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एक अप्रैल, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक सुंदरनगर तहसील के अंतर्गत फील्ड कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 18, खानगी तकसीम के 15 तथा निशानदेही के 50 मामले निपटाए गए। इसी अवधि में महादेव कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 31, खानगी के 33 तथा निशानदेही के 178 मामलों का निपटारा किया गया। कानूनगो जैदेवी द्वारा इस अवधि में हुकमन तकसीम के 21, खानगी के 19 तथा निशानदेही के 113 मामलों का तथा कलौहड़ कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 27, खानगी के 10 तथा निशानदेही के 103 मामलों का निपटारा किया गया।
उप-तहसील डैहर के तहत हुकमन तकसीम के 11, खानगी के दो तथा निशानदेही के 75 मामले और कांगू कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 12, खानगी के 6 तथा निशानदेही के 68 मामलों का निपटारा इस अवधि में किया गया। उपायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करने को कहा ताकि लोगों को समय पर सरकार की इस पहल का समुचित लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) अमर नेगी, जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा सहित अन्य सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
====================================

तत्तापानी में लोहड़ी मकर संक्रांति मेला शुरू
धार्मिक आस्था और विश्वास का प्रतीक है तत्तापानी लोहड़ी मकर संक्रांति मेला
MANDI, 13.01.26ऋषि जमदग्नि की तपोभूमि तत्तापानी में मनाए जाने वाला तीन दिवसीय जिला स्तरीय मकर सक्रांति लोहड़ी मेला मंलवार को शुरू हुआ। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मिनिस्टर रैंक) केहर सिंह खाची मेले में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित सतलुज आरती में भाग लिया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर, प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर, उन्होंने कहा तत्तापानी में मनाए जाने वाला यह मेला धार्मिक आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ है और यहां पर लोहड़ी मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करना शुभ माना जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को चिट्ठा मुक्त बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है इस संबंध में राज्य सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट योजना के माध्यम से प्रदेश के बेसहारा, अनाथ बच्चों को अपना कर, उनके माता पिता होने का फ़र्ज़ निभा रही है।
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर तत्तापानी में लकड़ी के बालन का डिपो खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इससे संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण कर, इस डिपो को शुरू किया जाएगा। जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तत्तापानी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं। तत्तापानी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की गई है और आने वाले समय में इन्हें और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आनंद उठा सके।
ग्राम पंचायत तत्तापानी के प्रधान दिनेश कुमार ने मुख्यातिथि को टोपी और उप प्रधान वीरेंद्र कपिल ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस महेश राज, नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मिल्क फेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ केवल शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि ओम शर्मा, संतराम धीमान
एसडीम करसोग गौरव महाजन, मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।