जीरकपुर, 12.01.26- : आज वार्ड नं. 1 की पार्षद उषा रानी और राम विहार कॉम्प्लेक्स के प्रधान प्रताप सिंह राणा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक बुलाई गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कूड़ा कलेक्टर द्वारा पिछले लिखित समझौते के उल्लंघन पर चर्चा करना था। बैठक में बताया गया कि बीती 27 दिसंबर को वार्ड सदस्यों और कूड़ा कलेक्टरों राजेश कुमार और श्रीमती उर्मिला देवी के बीच एक लिखित समझौता हुआ था, जिसके तहत जनवरी 2026 से एक वर्ष के लिए ₹170 प्रति घर मासिक शुल्क तय किया गया था। निवासियों ने संज्ञान में लाया कि कूड़ा कलेक्टर अब अपने वादे से मुकर गए हैं और लोगों से जबरन ₹200 प्रति घर वसूल रहे हैं।

उपस्थित सभी सदस्यों ने इस तानाशाही रवैये का कड़ा विरोध किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक पिछले लिखित समझौते का पालन नहीं होता, तब तक कोई भी निवासी भुगतान नहीं करेगा। बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत नगर परिषद को एक औपचारिक शिकायत भेजी जाएगी। मांग की गई है कि समझौते का उल्लंघन करने वाले वर्तमान गार्बेज कलेक्टर को हटाया जाए और नगर परिषद द्वारा अधिकृत गार्बेज कलेक्टर को तुरंत वार्ड में तैनात किया जाए।
इस बैठक में पार्षद श्रीमती उषा रानी, जॉइंट एक्शन कमेटी के प्रधान श्री प्रताप सिंह राणा, महासचिव हर्ष रावत, मनोहर बिष्ट, कुलदीप जायसवाल, विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष पवन तिवारी, रेसिडेंट एसोसिएशन सैनी विहार फेज 3 के अध्यक्ष रिखी राम ठाकुर, एडवोकेट महावीर सिंह, हरमिलाप नगर 3 से अध्यक्ष राजू और कृष्ण, हरमिलाप नगर से बाबू लाल गुप्ता,रवींद्रा एनक्लेव से कृष्ण सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी सहमति के रूप में हस्ताक्षर किए।