चंबा 9 जनवरी 2026,
सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित,
आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5 बजे तक
जिला चंबा में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5:00 बजे तक है। यह जानकारी देते हुए
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला चम्बा में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी के पदों का पुनर्नियोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों का राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष सेवाकाल व अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुनर्नियोजित तहसीलदार को 70 हजार, नायब तहसीलदार को 60 हजार, कानूनगो को 50 हजार व पटवारी को 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन प्रारूप, आवेदन व पुनर्नियोजन से संबंधित अन्य शर्तों व नियमों तथा इस संबंध में अधिक जानकारी उपायुक्त कार्यालय चम्बा अथवा उनकी वेबसाइट https://hpchamba.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
===========================================
चंबा 9 जनवरी 2026,आधार कार्ड अपडेट सेंटरों में अतिरिक्त वसूली पर निगरानी रखें सभी एसडीएम: मुकेश रेपसवालजिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देशउपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला में आधार से संबंधित कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्रों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि आधार संबंधी कार्यों के लिए वर्तमान में जिला में कुल 43 किट्स एवं 86 टैबलेट्स कार्यरत हैं, जबकि 07 किट्स अनुपयोगी पाई गई हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही अनुपयोगी पाई गई किट्स को क्रियाशील किया जाए, ताकि कार्यों को प्रभावी रूप से संपादित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्गम क्षेत्रों में डाक विभाग एवं बीएसएनएल की किट्स के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नामांकन व अद्यतन कार्यों को भी गति दी जाए।उन्होंने बताया कि प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल अनुमानित जनसंख्या 5,56,778 के मुकाबले अब तक 6,44,567 आधार तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 5 वर्ष की आयु वर्ग के 19,226 बच्चों का आधार बनना शेष है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों, विद्यालयों, टीकाकरण केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित की गई किट्स के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनना सुनिश्चित किया जा सके।उपायुक्त ने विद्यालयों में चल रहे अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक जिले के 15,445 विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अद्यतन पूर्ण किया जा चुका है तथा 757 विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले भर में अभी भी 12,516 बच्चों के बायोमेट्रिक अद्यतन लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।उपायुक्त ने कहा कि अनियमितता, ओवरचार्जिंग एवं फर्जी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क सूची का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा आम नागरिकों को आधार दस्तावेजों के अद्यतन के लिए भी जागरूक करें।उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पटवारी और नंबरदारों की सहायता से जिले में 100 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को चिन्हित करें और उनके आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित बनाएं।उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से अपील की कि सभी अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को आधार से लिंक करवाएं और आवश्यकतानुसार अपडेट करवाएं।बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने किया।बैठक में उपनिदेशक स्कूल शिक्षा (उच्च) विकास महाजन, यूआईडीएआई तथा पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सभी उप-मंडलों के एसडीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
===================================================
चंबा 9 जनवरी 2026,
नव्या कार्यक्रम के तहत 16 से 18 वर्ष की किशोरियों को दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण:- उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सहयोग से आकांक्षी जिला चंबा में नव्या कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिला की 10 वीं पास 16 से 18 वर्ष के आयु वर्ग की किशोरियों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उपायुक्त आज नव्या कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नव्या कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे व्यवसायिक दक्षता विकसित करना तथा उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को विभिन्न उपयोगी विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे भविष्य में आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
उन्होंने कहा कि नव्या योजना बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है और इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र किशोरियों तक पहुंचाया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि नव्या निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों को ब्यूटी केयर, बेकरी, कंप्यूटर, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिशियन तथा कारपेंटरी जैसे व्यावसायिक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नव्या कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम को जल्द शुरू किया जा सके।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) कमल किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विपिन शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. जया व जिला समन्वयक विकास टीम के सदस्य व विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
=============================================
जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी तक 400 अप्रेंटिस पदों पर होगा कैंपस इंटरव्यू–जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ।
चंबा, 09 जनवरी 2026
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी को अप्रेंटिस के पदों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमटेड स्वराज तथा औरो वीविंग वर्धमान इंडिया लिमटेड में मशीन ऑपरेट व हेल्पर अप्रेंटिस के कुल 400 पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा बालू में 15 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय सुंडाला में 16 जनवरी को व उप रोजगार कार्यालय तीसा में 17 जनवरी को विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं व आईटीआई पास होनी चाहिए तथा आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए है जिसमें की पुरुष व महिला वर्ग दोनों के लिए इन पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मोहाली (पंजाब) व बद्दी सोलन में की जाएगी। जिसमें कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11640 से लेकर 12750 व कंपनियो द्वारा उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें
===============================================
चंबा 9 जनवरी 2026,
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय आयोजित करेगा प्रथम खेलो इंडिया जनजातीय खेल
15 जनवरी को बिलासपुर के लुहणू मैदान में होंगे चयन ट्रायल
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रथम खेलो इंडिया जनजातीय खेल (खेलो खेलो ट्राइबल गेम्स-2026) का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 14 फ़रवरी 2026 से छतीसगढ़ में प्रस्तावित है। जिसमें एथलेटिक्स, तैराकी, भारोतोलन, कुश्ती, हॉकी तथा फुटबॉल खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक्स में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर व 5 और 10 किलोमीटर, हरडल्स 110 व 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, 10 किलोमीटर वाक, 4 X 100 रिले, 4 X 400 मीटर रिले के लिए, तैराकी में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए 50, 100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल , 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बैक स्ट्रोक , 50 व 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रोक , 50 व 100 मीटर बटरफ्लाई , 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले, 4 X 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले , 4 X 100 मीटर मेडले रिले , भारोतोलन में पुरुष वर्ग के लिए 60, 65, 71, 79, 88, 94, 110 व +110 किलोग्राम, भारोतोलन में महिला वर्ग के लिए 48, 53, 58, 63, 69, 77, 86 व +86 किलोग्राम, कुश्ती में पुरुष वर्ग में 57, 74, 86, 97 व 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल, 60, 67, 77, 87, 97 व 130 किलोग्राम ग्रेको - रोमन तथा कुश्ती में महिला वर्ग में 50, 53, 57, 62, 68 व 76 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। उक्त खेलों में भाग लेने हेतु अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय (चरण-1) चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2026 को जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर (हि. प्र.) में किया जाएग। ट्रायल पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में ओपन आयु वर्ग के लिए आयोजित होंगे। इच्छुक एवं पात्र खिलाड़ी जिनके पास वैध अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र एवं हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र हो, उक्त ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोई यात्रा भता / दैनिक भता देय नहीं होगा। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा द्वारा दी गई।