इंद्री, 08.01.26- राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है। यह विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भादसों में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती है। विद्यालय की प्रिंसिपल वंदना और जिला समन्वयक सूबा सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. चौहान ने युवाओं से समाज की समस्याओं को समझकर उनके समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने नशा, आलस्य और नकारात्मक सोच से दूर रहने, अनुशासन व सकारात्मक सोच अपनाने पर बल दिया। साथ ही बेटियों की शिक्षा को समाज और राष्ट्र की मजबूती का आधार बताया।

इस अवसर पर पुष्पा देवी जिला अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा आयोग, पवन कबीरपंथी, ब्लॉक पार्षद, भादसों-इंद्री, बिट्टू रंगा ब्लॉक पार्षद, गढ़ी साधान-इंद्री, गुरनाम सरपंच, सतबीर कबीरपंथी, राजेश कबीरपंथी, रमन गेंदा, जतिन तालेवर अहेरिया, रविंद्र अहेरिया, जय भगवान भट्टी, रवि भट्टी, धर्मपाल कश्यप, रत्न प्रजापत, राजबीर कबीरपंथी, अमरजीत मास्टर, राजेश मास्टर, कूड़ा राम चौकीदार, आशीष सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।