आपात परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे आपदा मित्र : अभिषेक गर्ग
December 30, 2025 05:39 PM
हमीरपुर 30 दिसंबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा युवा आपदा मित्र योजना के तहत गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजिज में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स, रेंजर्स एंड रोवर्स और अन्य युवाओं को आपदा से बचाव के उपायों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर के समापन सत्र में प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुए एडीसी अभिषेक गर्ग ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समाज में ऐसे वॉलंटियर्स तैयार करना है जोकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से स्थानीय स्तर पर सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय स्थानीय लोग ही सबसे पहले मौके पर पहुंचते हैं। अगर इन लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में बेसिक एवं तकनीकी जानकारी हो तो वे जान-माल के नुक्सान को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर डीडीएमए जिला में युवा आपदा मित्र तैयार कर रही है।
एडीसी ने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ये आपदा मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे इन कार्यों में दक्षता हासिल करने के लिए अपने आपको टैक्नोलॉजी से भी अपडेट रखें। एडीसी ने कहा कि आजकल टैक्नोलॉजी के उपयोग से कई आपदाओं एवं संभावित खतरों का अनुमान पहले ही लगाया जा सकता है तथा वास्तविक आपदा के दौरान बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा सकता है।
इस अवसर पर एडीसी ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। इससे पहले, गौतम गु्रप ऑफ कॉलेजिज के चेयरमैन जगदीश गौतम ने एडीसी का स्वागत किया तथा शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीडीएमए की प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक समीक्षा शर्मा, भानु शर्मा और गौतम गु्रप ऑफ कॉलेजिज के अधिकारी भी उपस्थित थे।
-0-
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook