चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2025: नगर निगम की हालिया हाउस मीटिंग में प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी ने पार्षद प्रेमलता द्वारा उठाए गए मणिमाजरा की जमीन को औने-पौने दाम पर बेचने के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए इसे कम दर पर न बेचने के निर्देश दिए। इससे नगर निगम को सैकड़ों करोड़ रुपये के संभावित नुकसान से बचाया जा सका।
इस निर्णय पर प्रेमलता ने प्रशासक महोदय का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह उन्होंने दद्दू माजरा वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा राम दरबार में हॉर्टिकल्चर वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के मुद्दे भी उठाए थे, जिनसे नगर निगम और जनता के टैक्स के सैकड़ों करोड़ रुपये की बचत हुई है। इन प्रयासों के फलस्वरूप अब नगर निगम दद्दू माजरा वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का टेंडर पूरी पारदर्शिता के साथ जारी करने जा रहा है, जिससे करोड़ों रुपये की और बचत होगी।
प्रेमलता ने इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी के साथ-साथ नगर निगम कमिश्नर का भी विशेष धन्यवाद दिया।