चंबा, 27 दिसंबर-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने विद्यार्थियों से कहा कि निरंतरता प्रयास ही सफलता की कुंजी और मूल मंत्र है इसलिए जीवन में सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करना आवश्यक है। एडीएम आज जिला रोजगार कार्यालय चंबा के सौजन्य से पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित “भविष्य सेतु – एक पहल सुनहरे भविष्य की” विषय पर आधारित करियर काउंसलिंग शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए किसी भी प्रकार के जेंडर की कोई अनिवार्यता नहीं होती, उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत ही सर्वोपरि है।
एडीएम ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सभी छात्राएं सकारात्मक सोच के साथ निसंकोच आगे बढ़ें, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उनके लक्ष्य के मार्ग में अवरोध न बन सके। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता की कहानी और जीवन के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
शिविर में उप पुलिस अधीक्षक बलदेव दत्त एवं सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शिविर में उप पुलिस अधीक्षक बलदेव दत्त ने छात्राओं को सोशल मीडिया का दुरुपयोग न कर सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सतर्कता के साथ करें, ताकि मीडिया पर प्रचलित फर्जी सूचनाओं एवं अन्य साइबर अपराधों से बचा जा सके। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कभी भी माता-पिता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें, ताकि उनका सम्मानजनक जीवन बना रहे।
शिविर में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने कहा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय ही उज्ज्वल भविष्य का आधार होता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन में स्थायी सफलता सुनिश्चित होती है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सिविल सेवा जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के दौरान जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने उपस्थित छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, रोजगार योजनाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. करण हितेषी ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन तथा सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला।
राजकीय बहुतकनीक संस्थान सरोल के प्रवक्ता हिमांशु बगलवान ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं तकनीकी क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग से मनोहर नाथ ने संबंधित विभागीय सेवाओं एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपने भविष्य संबंधी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर में प्रधानाचार्य श्रीकला, विद्यालय का स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।