असंध, 24.12.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने स्वामी ब्रह्मानंद जयंती पर ब्रह्मानंद आश्रम, राहड़ा में आयोजित यज्ञ एवं भंडारे में कहा कि केवल गुरु का नाम लेने से नहीं, बल्कि उनके विचारों को नई पीढ़ी के जीवन में उतारने से समाज का कल्याण होगा। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद के जीवन को वैदिक संस्कार, यज्ञ परंपरा, सामाजिक चेतना और नारी उत्थान को समर्पित बताया तथा हर सप्ताह यज्ञ आयोजन का आह्वान किया। डॉ. चौहान ने कहा कि संतों के विचार आज के भौतिकवादी युग में समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद के पैतृक गांव का नाम “ब्रह्मानंद माजरा” रखने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में सोहन सिंह राणा ने सनातन संस्कृति के प्रसार और आश्रम रसोई निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेंद्र राणा, पंच रिंकल राणा, प्रवीण राणा,मनदीप राणा, नरसी रोजड़ा, प्रेमचंद रोजड़ा ,उमेद रोजड़ा, रमेश रोजड़ा ,सतबीर रोजड़ा, जगदीश रोजड़ा, प्रभु रोजड़ा,प्रधान वीरेंद्र रोजड़ा, उप प्रधान महेंद्र रोजड़ा ,सचिव भूपेंद्र रोजड़ा , करण सिंह,प्रीतम रोजड़ा,ओमप्रकाश रोजड़ा ,रमेश रोजड़ा ,अंग्रेज रोजड़ा ,संजू रोजड़ा और अन्य उपस्थित रहे।