उटपुर में किया जनसमस्याओं का निपटारा

हमीरपुर 22 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को तहसील बमसन की ग्राम पंचायत उटपुर के पंचायत कार्यालय में 8 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उटपुर, ग्राम पंचायत कक्कड़, उहल, भटेड़, लग-कढ़ियार, पुरली, चारियां दी धार और ग्राम पंचायत पौहंज के लोगांे की समस्याएं सुनीं गई। इसके अलावा कई लोगों के आवश्यक दस्तावेज एवं सर्टिफिकेट मौके पर ही तैयार कर दिए गए। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 12 जनशिकायतों में से 3 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा अन्य जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित करके इनके अतिशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
====================================

नादौन में 24 को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित

नादौन 22 दिसंबर। एसडीएम कार्यालय नादौन के अंतर्गत 24 दिसंबर को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग फिलहाल स्थगित कर कर दी गई है। एसडीएम और पंजीकरण एवं लाइसेंस अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इन्हें स्थगित किया गया है। ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।

=======================================

बिझड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कलवाल में की जनसमस्याओं की सुनवाई

बिझड़ी 22 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलवाल में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
========================================

ग्राम पंचायत नगरोटा में किया किसानों की समस्याओं समाधान

भोरंज 22 दिसंबर। कृषि विभाग ने सोमवार को ग्राम पंचायत नगरोटा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत नगरोटा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में क्षेत्र के किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

========================================

सुजानपुर में भी किया जनसमस्याओं का निवारण

सुजानपुर 22 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को नगर परिषद सुजानपुर में एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 10 जनशिकायतें प्राप्त हुईं।
एसडीएम ने बताया कि 10 में से 7 जनशिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि, 3 जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया तथा इन्हें भी अतिशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

========================================

तहसील हमीरपुर के विभिन्न पटवार वृत्तों में 30 इंतकाल किए तस्दीक

हमीरपुर 22 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को तहसील हमीरपुर के विभिन्न पटवार वृत्तों के अंतर्गत जमीन के इंतकाल के कुल 30 मामले निपटाए गए।
नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह पटवार वृत्त गांधीनगर में कुल 9 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जबकि, दोपहर बाद स्वाहल में पटवार वृत्त स्वाहल, बणी बजूरी और मोहीं के कुल 21 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जगदीश ठाकुर ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए इस विशेष अभियान के तहत इंतकाल की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली गई।