सोलन-दिनांक 20.12.2025
ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सोलन के कथेड़ स्थित भण्डारण कक्ष में यह निरीक्षण किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सीता ठाकुर, कंचन राणा व संधीरा सीनू सिंह, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा व विजय ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बरार व सुनीता चौहान, आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर व बी.एल. गुप्ता, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
.----------------------------------------------------------------
योजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन एवं बेहतर जागरूकता आवश्यक - मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन और समय-समय पर लागू नियमों के विषय में लोगों को जागरूक बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
मनमोहन शर्मा आज यहां प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक, अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के अंतर्गत गठित ज़िला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति, राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अंतर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति, दिव्यांगजन अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित ज़िला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि योजनाएं एवं नियम कार्यान्वित करते समय बेहतर समन्वय, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करें ताकि पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय के लिए व्यक्तिगत तथा आधारभूत विकास योजनाओं का कार्यान्वयन कर उनका आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक उत्थान करना है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत 62 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ संस्थानों में भेदभाव की कोई भी घटना न हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नया 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत ज़िला में अल्पसंख्यकों को विभिन्न आर्थिक क्रियाकलापों के लिए 05 मुस्लिम समुदाय के लोगों को 30 लाख रुपए और सिख समुदाय के लोगों को लगभग 10 लाख रुपए तथा सिख समुदाय के एक छात्र को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 18 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम की एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारने, अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, गरीबों के लिए स्वरोज़गार तथा मज़दूरी रोज़गार योजना, ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अन्तर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक में मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अभी तक 223 कानूनी संरक्षक नियुक्त किए गए हैं जबकि 03 नए कानूनी संरक्षक बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ज़िला स्तर पर कार्यशाला व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकंे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिनियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पुरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस. डॉ. पदम देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.
============================
भर्ती रैली का परिणाम घोषित
रामपुर बुशहर में 17 से 24 नवम्बर, 2025 तक आयोजित हुई भर्ती रैली के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष सिंह ने दी।
कर्नल मनीष सिंह ने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन का रिजल्ट www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।
==============================================
प्रशासन गांव की ओर अभियान 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भोजनगर में
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के सभी विकास खण्डों में ‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत विकास खण्ड सोलन का प्रशासन गांव की ओर शिविर 23 दिसम्बर, 2025 को ग्राम पंचायत भोजनगर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने दी।
उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगा।
शिविर में राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
डॉ. पूनम बंसल ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि उक्त शिविर में समय पर पहुंचे ताकि लोगों की समस्याओं को एक ही स्थान पर समय पर सुलझाया जा सके।