चंडीगढ़, 19.12.25- वार्ड संख्या 23 की एरिया पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर-43 में सरकारी मेडिकल डिस्पेंसरी की शीघ्र स्थापना के लिए स्वास्थ्य निदेशक सौरव कुमार अरोड़ा तथा संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डिस्पेंसरी स्थापना में सहयोग एवं शीघ्र कार्रवाई की प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रेमलता के साथ सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता तथा सेक्टर-43 बी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेश राय भी उपस्थित रहे।
प्रेमलता ने निदेशक एवं संयुक्त आयुक्त को डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी अनुमोदन पत्र की प्रति सौंपी तथा सेक्टर-43 के निवासियों की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में विस्तार से अवगत कराया। स्वास्थ्य निदेशक सौरव कुमार अरोड़ा तथा संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज ने इस मामले में सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी तथा डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने भी मुलाकात के दौरान सेक्टर-20 एवं सेक्टर-42 की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया तथा उनमें सुधार की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया।