CHANDIGARH,14.12.25- संत हरि पब्लिक स्कूल, MANIMAJRA द्वारा “एकता में ताकत है” थीम के अंतर्गत विद्यालय का वार्षिक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र पाल मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री मनीष जी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद आईटी पार्क शाखा के अध्यक्ष श्री धर्मपाल शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्री प्रमोद आहूजा, महिला जिला अध्यक्ष संदीप कौर,जिले से श्री शिवानंद मिश्रा, चंडीगढ़ के एडवोकेट श्री अजय कुमार शर्मा एवं श्रीमती हिमानी शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र पाल मल्होत्रा एवं स्कूल के चेयरमैन सरदार गुरुकबाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए अत्यंत सराहनीय प्रस्तुतियां दीं।

वार्षिक महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को सोचने पर मजबूर किया। वहीं सीनियर कक्षाओं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गिद्दा ने पूरे सभागार को तालियों से गूंजा दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ सत्र 2025-26 के संत हरि पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के रूप में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार अंतरजोत सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर छिपे हुनर को निखारने का संदेश दिया।

इस अवसर पर संत हरि पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती राजवीर कौर ने विद्यालय प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नई-नई गतिविधियां आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया।