असंध, 08.12.25- असंध में नव-नियुक्त ग्राम सचिवों को संबोधित करते हुए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्यभर में नए बैच के सचिवों का औपचारिक प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जाएगा। खंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीपीओ प्रशांत कुमार ने की। डॉ. चौहान ने कहा कि ग्राम सचिव गांव की उन्नति के मार्गदर्शक होते हैं, इसलिए उनका आचरण पारदर्शी, निष्पक्ष और सेवा भाव से प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने दैनिक डायरी लेखन, समयबद्ध दस्तावेज़ीकरण, फील्ड विज़िट और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। ग्राम निधियों के सही उपयोग और अनियमितताओं से दूर रहना ही ग्राम स्वराज की नींव है। बीडीपीओ ने तकनीकी व व्यवहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई। सचिवों ने अपनी कठिनाइयाँ साझा कीं।

कार्यक्रम में सुभाष ग्राम सचिव, रोहन ग्राम सचिव, राजेश शर्मा एकाउंटेंट, सुरेंद्र असिस्टेंट एवं खंड पंचायत कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे तथा संवाद का वातावरण पूरी तरह प्रेरक और उत्साहपूर्ण रहा।