मंडी, 8 दिसम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 9 से 11 दिसम्बर तक मंडी के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 9 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे शिमला से प्रस्थान कर सायं 6 बजे मंडी पहुंचेंगे और 10 दिसंबर को मंडी में ही ठहरेंगे।

11 दिसंबर को मंत्री मंडी में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे दोपहर 2 बजे मंडी से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।