जुलाना में हरी-पीले रंग में सजा विशाल पंडाल, रविवार को जेजेपी का 8वां स्थापना दिवस कार्यक्रम
December 06, 2025 06:19 PM
चंडीगढ़, 6 दिसंबर। रविवार को जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर जुलाना में होने वाले बड़े कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नेशनल हाईवे-352 पर जींद-जुलाना रोड के नजदीक खुले मैदान में हरी-पीले रंग में भव्य विशाल पंडाल सज चुका है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता रैली में शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। जेजेपी ने हरियाणा के केंद्र बिंदु जुलाना क्षेत्र की प्रदेशभर से बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए यहां कार्यक्रम का आयोजन किया है, 152 डी एक्सप्रेस वे सहित अनेक नेशनल हाईवे की मदद से प्रदेशवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शनिवार को जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वालंटियरों की ड्यूटी लगाई और कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का यह स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि खुले मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए कई मंच बनाए गए है। इनमें एक बड़ा मुख्य डबल डेकर मंच है, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पत्रकारों के लिए भी अलग से मंच स्थापित किए गए है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक सेवा दल और इनसो से जुड़े सैकड़ों वालंटियर कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालेंगे, जो कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ अन्य सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने जींद की पावन धरा पर ही सात साल पहले 9 दिसंबर 2018 को पांडु पिंडारा में बड़ी ऐतिहासिक रैली करके पार्टी की स्थापना की थी और अब जेजेपी अपना आठवां स्थापना दिवस जुलाना में मनाकर नया इतिहास रचेगी।
हरियाणा के केंद्र बिंदु जुलाना में आयोजित जेजेपी के इस कार्यक्रम में उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा जिलों के लोग एनएच 152 डी एक्सप्रेसवे से सीधा पहुंचेंगे। दिल्ली और खरखौदा साइड वाले दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे से 152 डी एक्सप्रेसवे होते हुए आएंगे। वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार जिले से आने वाले कार्यकर्ता एनएच-9 के माध्यम से महम होते हुए सीधा जुलाना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook