2026 — सुदृढ़ कांगड़ा हेतु स्वयंसेवी कार्रवाई का वर्ष — क्योंकि हर योगदान महत्वपूर्ण है”
• जिला प्रशासन, कांगड़ा - जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कांगड़ा
KANGRA- 05 दिसम्बर 2025 अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी-तथा-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा, श्रीमती शिल्पी बेक्टा, एच.ए.एस. ने आज जिले की वार्षिक स्वयंसेवी पहल “2026 — सुदृढ़ कांगड़ा हेतु स्वयंसेवी कार्रवाई का वर्ष — क्योंकि हर योगदान महत्वपूर्ण है” का औपचारिक शुभारम्भ किया तथा इसका थीमैटिक पोस्टर भी जारी किया।
यह कार्यक्रम जिला अंतर-एजेंसी समूह कांगड़ा द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित किया गया।
थीमैटिक पोस्टर का अनावरण करते हुए, श्रीमती बेक्टा ने कहा :
“कांगड़ा में आपदा जोखिम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक का छोटा-सा योगदान भी सामूहिक शक्ति बनकर हमारे जिले को अधिक सुरक्षित और सुदृढ़ बनाता है ।”
यह वर्ष-भर चलने वाली पहल ग्रामीण–शहरी समुदायों में आपदा-जोखिम न्यूनीकरण, सुरक्षा जागरूकता, युवा–वरिष्ठ स्वयंसेवक अभियान, महिला महिला स्वयं सहायता समूह तथा आपदा मित्र सहभागिता को सशक्त बनाने पर केन्द्रित होगी।
इस कार्यक्रम में श्री रॉबिन कुमार, प्रभारी जिला आपात संचालन केंद्र; श्री कुलदीप सिंह, प्रशिक्षण तथा क्षमता-विकास समन्वयक; तथा श्री हरजीत भुल्लर, संयोजक, जिला अंतर-एजेंसी समूह के साथ आपदा मित्र स्वयंसेवकों तथा वालंटियर्स ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों, संगठनों और नागरिकों से इस सामुदायिक अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है — क्योंकि हर योगदान महत्वपूर्ण है ।