चण्डीगढ़ , 02.12.25-: श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट, ब्रह्मर्षि योग ट्रेनिंग कॉलेज और भारत विकास परिषद, ईस्ट 2 द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से कॉलेज के प्रांगण में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पलक, जनरल विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश, बीपी, शुगर की जांच मुफ्त की गई जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के साथ एड्स के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
शिविर में 98 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया जिनमें कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थी, भारत विकास परिषद के सदस्य स्थानीय निवासी शामिल रहे। अग्रवाल आई हॉस्पिटल द्वारा आए सदस्यों की आंखों की जांच की गई तथा ट्रस्ट लैब द्वारा खून जांच की गई। टोरक द्वारा जरूर अनुसार दवाई भी मुफ्त उपलब्ध कराई गई। श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट से अजय सिंगला (जॉली) ने बताया कि शिविर में ट्रस्ट से विकास गोयल, ललित गुप्ता, रत्न लाल, अजय सिंगला (हैप्पी), कॉलेज से सविता कंसल (प्राध्यापक), भारत विकास परिषद से शाखा अध्यक्ष मनमोहन कलिया, सुकांत अबरोल (सचिव), प्रवेश गुप्ता और पूरे कॉलेज स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला।