चण्डीगढ़, 02.12.25- : लोकसभा सांसद मनीष तिवारी के दिशा–निर्देशों के अनुसार चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मेयर कमलेश के नेतृत्व में आज चण्डीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुनर्वास कॉलोनियों में मलिकाना हक से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी जिंदल, डॉ. ओपी वर्मा, कृष्ण लाल, शीला फूल सिंह, रानो देवी, मनीष लांबा, सोनिया, विक्टर सिद्धू, बीएन दास, उमेश पोहाल व बनारसी दास उपस्थित थे।