शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा को लेकर वर्चुअल बैठक आयोजित
एडीएम ने मुख्य सचिव को दी विस्तृत जानकारी
चंबा, नवंबर 28-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने शीत ऋतु के दौरान आवश्यक तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि जिले में शीतकालीन परिस्थितियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए उपमंडल स्तर पर आवश्यक बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने सड़क, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं तथा दूरस्थ क्षेत्रों से संपर्क बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी बैठक में साझा की ।
एडीएम ने बताया कि जनजातीय उपमंडल पांगी में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन की आपूर्ति सुनिश्चित बना दी गई है, जबकि जनजातीय उपमंडल भरमौर में राशन आपूर्ति को शीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक मशीनरी और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले के विभिन्न उपमंडलों में एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल-डीज़ल आदि की अतिरिक्त व्यवस्था के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
दूरसंचार व्यवस्था की जानकारी देते हुए अमित मैहरा ने कहा कि मॉनसून सीज़न के दौरान बाधित हुई संचार सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कर्ण ठाकुर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, उप मंडलीय प्रबंधक राज्य पथ परिवहन निगम शुगल सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, जल शक्ति राजेश गुप्ता, परियोजना अर्थशास्त्री जिला विकास कार्यालय विनोद कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।
============================
30 नवंबर को चंबा चौगान में आयोजित होगा मेगा लीगल लिटरेसी कैंप–जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर
चंबा, नवंबर 28-जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रीति ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर (रविवार) को चंबा चौगान में विधिक साक्षरता शिविर (मेगा लीगल लिटरेसी कैंप) आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक सिंह ठाकुर विधिक साक्षरता शिविर के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे होगा।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रंजन शर्मा एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर नशा मुक्त समाज – भारत संकल्प, पर्यावरण संरक्षण – भूमंडल रक्षण, तथा आपदा पीड़ित पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनी इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी।============================
बड़ू में 29 को आयोजित किया जाएगा विशाल विधिक साक्षरता शिविर
हमीरपुर 28 नवंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) और हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हमीरपुर के सहयोग से शनिवार को बड़ू स्थित बहुतकनीकी महाविद्यालय के मैदान में विशाल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शिविर में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह और न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज भी उपस्थित रहेंगे।
शनिवार सुबह साढे दस बजे आरंभ होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
=================================
ताल में भेड़ों की नीलामी 9 दिसंबर को
हमीरपुर 28 नवंबर। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 20 भेड़ों की नीलामी 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर में की जाएगी।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को भेड़ों को छह घंटे के भीतर प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर से बाहर ले जाना होगा। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222476 पर संपर्क किया जा सकता है।
====================================
नादौन में वन विभाग की लकड़ी की नीलामी 5 को
हमीरपुर 28 नवंबर। बड़सर, बुंबलू, फाहल, हड़ेटा, भेवड़ और तेछ में स्थित वन विभाग के परिसरों में रखी गई लकड़ी की नीलामी प्रक्रिया 5 दिसंबर को सुबह साढे ग्यारह बजे वन रेंज कार्यालय नादौन में पूर्ण की जाएगी।
वन विभाग के उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को मौके पर ही बोली की पूरी राशि सभी करों सहित जमा करवानी होगी तथा 30 दिनों के भीतर यह लकड़ी उठानी होगी। अधिक जानकारी के लिए वन रेंज कार्यालय अघार में संपर्क किया जा सकता है।