महिला सशक्तिकरण मेरी प्रतिबद्धता, क्षेत्र की महिला को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा लक्ष्य: मलेन्द्र राजन
इंदौरा, 25 नवंबर: इंदौरा के विधायक मलेन्द्र राजन ने आज विकास खंड में चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें बीडीओ सुदर्शन सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता कटोच, विभागीय अधिकारी तथा विभिन्न महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान विधायक मलेन्द्र राजन ने कहा कि इंदौरा उत्सव क्षेत्र की महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त मंच बनेगा। इस उत्सव में महिलाएं अपनी कला, कौशल और उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगी, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पाद उत्सव में बड़े पैमाने पर प्रदर्शित और बेचे जा सकेंगे, जिससे महिलाओं की आजीविका को नई दिशा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि मेरा लक्ष्य इंदौरा को एक आधुनिक विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना है, जिसमें महिलाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी बताया कि इंदौरा क्षेत्र में बांस की प्रचुरता है, जिसका उपयोग कर महिलाएँ और स्थानीय कारीगर नवीन उत्पाद तैयार कर क्षेत्र को नई पहचान दे सकते हैं।
विधायक मलेन्द्र राजन ने जानकारी दी कि सरकार को दमतल के पास एक बड़े पार्क के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है, जहाँ स्थानीय संस्कृति, उत्पाद और हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की अधिक बिक्री सुनिश्चित हो सकेगी।
विधायक ने क्षेत्र की महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को 1.60 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह राशि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
बैठक में विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों को गति और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
=============================
जनता का विश्वास और सहयोग ही, क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर करता है प्रेरित: मलेन्द्र राजन
गंगथ पंचायत में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम जन समस्याएं सुनीं, 11.75 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास
इंदौरा, 24 नवम्बर: विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को गंगथ पंचायत घर में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, विकास संबंधी मांगों तथा विभागीय मामलों से जुड़ी शिकायतों को विधायक के समक्ष रखा।
विधायक ने सभी शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान हेतु निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं का निवारण करना है, और इसी उद्देश्य से आपका विधायक आपके द्वार अभियान को निरंतर रूप से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मलेंद्र राजन ने कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रेरित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चाहे स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हो, गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ हों, सरकार हर वर्ग को सम्मानजनक जीवन देने के उद्देश्य से ठोस और व्यापक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियाँ लोगों तक पहुंच, पारदर्शिता और समयबद्ध सेवा की भावना पर आधारित हैं, और आज के कार्यक्रम भी इसी संकल्प का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मलेंद्र राजन ने गंगथ पंचायत में लगभग 11.75 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाओं में सुधार मिलेगा तथा पंचायत क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान सुरेन्द्र भल्ला, वार्ड सदस्य राजीव चैधरी, अजय कुमार ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश शर्मा, अस्लम खान, राकेश शर्मा, सुभाष सेठी, साहिल सेठी, हरबंस धीमान, महिला मंडल प्रधान रशीदा बेगम, बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, एसडीओ जल शक्ति राजिंदर सनोरिया, एसडीओ लोक निर्माण हरीश ठाकुर, एसडीओ बिजली विभाग वीरेन्द्र, बीएमओ नूरपुर दिलबर सिंह, कानूनगो सुभाष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
============================
आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित
बैजनाथ, 25 नवम्बर-बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ रणजीत सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना बैजनाथ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदैल के आंगनवाड़ी केंद्र मैहता बस्ती , खड़ानाल पंचायत के महाल पम्बडु, नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के घिरथेड़ा 2, कुकैना पंचायत के उप्पर कुकैना, धानग पंचायत के धानग 3, महालपट पंचायत के हारचकोल तथा नगर पंचायत बीड़ के गुनेहड़ में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
उन्होंने बताया कि महिला आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है जबकि शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बाहरवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही आवेदिका संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए एवं पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से कम होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार महिला आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित 22 दिसंबर 2025 सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं का चयन 29 दिसंबर 2025 को 12:30 बजे उप-मंडलाधिकारी (ना) बैजनाथ के कार्यालय में साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बैजनाथ में 88940-25617 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं।=================================
प्रयास भवन, धर्मशाला में संचालित किया जा रहा है नशा निवारण केन्द्र: सचिव
15 नशाग्रस्त व्यक्तियों को भर्ती करने का है प्रावधान
धर्मशाला, 25 नवंबर: सचिव कांगड़ा जिला रैडक्रास सोसायटी ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला रैडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा प्रयास भवन, धर्मशाला में जिला नशा निवारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में 15 नशाग्रस्त व्यक्तियों को भर्ती करने का प्रावधान है तथा नशे की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों को परामर्शदाता एवं मनोवैज्ञानिक द्वारा निःशुल्क परामर्श का प्रावधान भी उपलब्ध है। नशे की लत से ग्रस्त हो चुके व्यक्तियों के ईलाज के लिये इस केन्द्र में पारिवारिक परामर्श, व्यक्तिगत परामर्श, कला चिकित्सा, योगा चिकित्सा, मनोरंजन चिकित्सा, भक्ति चिकित्सा, पुनरावृति निवारण चिकित्सा, व्यावसायिक पुनर्वास, आंतरिक खेल जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं। नशा निवारण केन्द्र में भर्ती व्यक्तियों को निःशुल्क दवाईयाँ तथा काउन्सलिंग प्रदान की जाती है। केन्द्र में परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक, वार्ड ब्बाॅय तथा हाउसकीपिंग स्टाफ की टीम कार्यरत है । उन्होने बताया है कि नशा निवारण केन्द्र से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-224408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
============================================
राजगुंदा के लिए प्रस्तावित 11 के०वी० एच०टी० विद्युत लाइन हेतु किया संयुक्त निरीक्षण
बैजनाथ, 25 नवम्बर-उपमंडलाधिकारी (ना.) बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में 33/11 के० वी० बीड़ सब-स्टेशन से राजगुंदा गांव तक प्रस्तावित 11 के०वी० एच०टी० लाइन के मार्ग का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्युत, लोक निर्माण, जल शक्ति, राजस्व विभाग के साथ ग्राम पंचायत बीड़ एवं बड़ाग्रां के प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण दल ने बीड़ सब-स्टेशन से प्रस्तावित लाइन मार्ग का विस्तृत अध्ययन कर रूट अलाइनमेंट, भू-भाग की परिस्थितियों का मूल्यांकन, तकनीकी सुरक्षा मानकों की जांच, पराग्लाइडिंग साइट एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों पर संभावित प्रभाव, आवश्यक विभागीय अनुमतियों तथा पर्यावरण सुरक्षा संबंधी कारकों की जांच की।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और प्रस्तावित लाइन से संबंधित तकनीकी व प्रशासनिक बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की।
एस डी एम संकल्प गौतम ने उपस्थित सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि संबंधित सभी विभागीय औपचारिकताएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं तथा विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तकनीकी सुरक्षा, पर्यावरणीय संरक्षण और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता में रखें ताकि राजगुंदा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने हेतु इस महत्वपूर्ण कार्य को समय पर आगे बढ़ाया जा सके।
इस दौरान तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, तहसीलदार मुल्थान हरीश कुमार, साडा पर्यवेक्षक रणविजय सहित विद्युत, लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
===============================
28 और 29 नवंबर को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें - जिला राजस्व अधिकारी
चंबा, 25 नवंबर-ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 28 और 29 नवंबर को चंबा ज़िला के विभिन्न स्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान ज़िला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों में लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
विक्रमजीत सिंह ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन हरीपुर व पटवार भवन साच और 29 नवंबर को पटवार भवन चंबा -1, व पटवार भवन मंगला में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन भरमौर व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय भरमौर में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।
इसी तरह तहसील होली के तहत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन चुवाड़ी तथा पटवार भवन परछोड़ और 29 नवंबर पटवार भवन केलन और मलून्डा में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
तहसील सिहुंता के तहत 28 को पंचायत भवन टुंडी व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
तहसील चुराह के अंतर्गत 28 और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय चुराह स्थित भजराडू में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी और पटवार भवन किहार तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 28 को तहसील कार्यालय डलहौजी और 29 को पटवार भवन बनीखेत में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील पांगी के तहत 28 नवंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप तहसील धरवाला में 28 नवंबर को पटवार भवन सुनारा और 29 नवंबर को पटवार भवन बकाण में भी इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।
28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में तथा 28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उप तहसील पुखरी के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन पुखरी व 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
ज़िला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित स्थल पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ।
===================================
सोलन -दिनांक 25.11.2025
आर.ए.एम.पी. के तहत परवाणू में तृतीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के प्रदर्शन को बढ़ावा देना और तीव्रता लाना (आर.ए.एम.पी.) प्रयास के तहत आज सोलन ज़िला के परवाणू में प्रदेश उद्योग विभाग द्वारा तृतीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल खिड़की स्वीकृति एजेंसी की सदस्य सचिव राकेश बाला ने की।
राकेश बाला ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को योजना, कार्य तथा निर्णय प्रणाली में आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक न केवल उत्पादकता बढ़ाने में सहायक है अपितु उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लाभ एवं प्रतिस्पर्धा में भी वृद्धि करती हैं।
सदस्य सचिव ने कहा कि आर.ए.एम.पी. कार्यक्रम के तहत बेहतर उत्पादन एवं उद्योग 4.0 तकनीक को अपनाया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भविष्य के अनुरूप तैयार कर रही कोई भी उद्योग लाभदायक बना रह सकता है। इस दिशा में सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करना भी ज़रूरी है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में आर.ए.एम.पी. प्रयासों के उद्देश्य, तकनीक अपनाना, क्षमता उन्नयन और डिजिटल रूप से बेहतर तैयारी विषय पर जानकारी दी गई।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के विशेषज्ञों ने इस अवसर पर कृत्रिम मेधा (ए.आई.), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी.), मशीन लर्निंग (एम.एल.), स्मार्ट उत्पादन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, एंटरप्राईंज़ रिर्सोस प्लानिंग (ई.आर.पी.), उपभोक्ता संबंध प्रबंधन सहित अन्य संबद्ध विषयों पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में बताया गया कि आधुनिक तकनीक किस प्रकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इससे जहां उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होता है वहीं मानवीय चूक को न्यून कर उत्पादन लागत में कमी लाई जा सकती है।
आज के कार्यक्रम में पैकेजिंग, प्लास्टिक और टूल रूम से सम्बन्धित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उद्योग 4.0 निवारण तकनीकें अपनाने पर व्यावहारिक चर्चा की गई। सूक्ष्म, लघु तथा उद्योग जगत के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों विशेषकर नवीन तकनीक के इकाई तथा समूह स्तर पर कार्यान्वयन के संबंध में अपनी शंकाएं प्रस्तुत की जिनका समुचित निवारण किया गया।
उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, गैबरियल इंडस्ट्रीज के विनोद शर्मा, के.डी.डी.एल. लिमिटिड नीरज शर्मा, हिम ग्रीन बायो फार्मा के कर्ण विज, कुन्दन प्रिसाईजन के हरिदास और अंजन बायोलोज़िक्स के प्रताप भान सहित अन्य प्रतिनिधि
========================================
नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैगिंक अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैगिंग अभियान ज़िला सोलन में 23 दिसम्बर, 2025 तक चलाया जाएगा। राहुल जैन आज यहां नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैगिंक अभियान की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षत कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि इस अभियान का इस वर्ष का विषय ‘महिलाएं नेतृत्व कर रही हैः समावेशी विकास के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक विकसित ग्रामीण भारत’ है। उन्होंने कहा कि नई चेतना 4.0 अभियान लिंग आधारित हिंसा से निपटने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और लिंग आधारित हिंसा को रोकना है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ज़िला सोलन में संचालित किए गए टोल फ्री नम्बरों की जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रथम सप्ताह में महिलाओं की आर्थिक योगदानकर्ता के रूप में भूमिका विषय रखा गया है। दूसरे सप्ताह में महिला के भूमि संपत्ति व कानूनी अधिकारों के विषय पर जागरूक किया जाएगा, तीसरे सप्ताह में महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा तथा गतिशीलता को बढ़ाने विषय पर जागरूक किया जाएगा तथा चौथे सप्ताह में महिलाओं के बिना भुगतान वाले देखभाल कार्य की मान्यता बढ़ाना विषय पर जानकारी दी जाएगी।
राहुल जैन ने इस अवसर पर विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस तथा तम्बाकू सेवन के विरुद्ध शपथ भी दिलाई।
खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट राजेश ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा के.सी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।