उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के पार्षदों और अधिकारियों के साथ की बैठक
न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट स्थापित करने को लेकर कार्य करना सुनिश्चित बनाऐं नगर परिषद: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
ई-रिक्शा के लिए भगोत में स्थापित होगा चार्जिंग पॉइंट: उपायुक्त
चम्बा, 24 नवंबर-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज नगर परिषद चंबा के पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में कूड़ा प्रबंधन तथा कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा व्यवस्थित किया जाए, ताकि शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने नगर परिषद को यह भी निर्देश दिए कि न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट स्थापित करने संबंधी कार्य करना सुनिश्चित बनाया जाए।
वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि नगर परिषद से जुड़े कई स्वयं सहायता समूहों ने जिले में बेहतर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की इच्छा व्यक्त की है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के माध्यम से एंबुलेंस का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा संचालन को सुचारू और सुविधाजनक बनाने के लिए भगोत क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि न्यू बस स्टैंड से सपड़ी, चोंतडा और हटनाला होकर जिला अस्पताल तक वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों की सुविधा के लिए समर्पित टैक्सी सेवा शुरू करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। वर्तमान में इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि गांधी गेट से कसाकड़ा के बीच प्रतिदिन अत्यधिक भीड़ रहती है, इसलिए इस मार्ग पर आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के संचालन का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने एसडीएम चंबा को भी निर्देशित किया कि शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के मामलों पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उपायुक्त ने बताया कि शहर के तीनों चौगानों के मरम्मत कार्य के लिए 5-5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए नगर परिषद संबंधित प्राक्कलन तैयार करें।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपमंडल अधिकारी प्रियांशु खाती, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पार्षद खालिद मिर्जा, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, उर्मिला, निशा बडयाल व कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
========================================
खब्बी धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
युवाओं को टूरिस्ट गाइड व ट्रैकिंग के लिए दें प्रशिक्षण: उपायुक्त
कैंपिंग और होमस्टे पर कार्य करें खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चम्बा, 24 नवंबर-जिला चम्बा के अनछुए पर्यटन स्थल खब्बी धार को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में खब्बी धार को जिले का एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यह बात उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि 8 से 10 स्थानीय इच्छुक युवाओं को टूरिस्ट गाइड लाइसेंस जारी किए जाएं तथा उन्हें ट्रैकिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने दुआरु से बड़ी जमुहार नाग मंदिर परिसर तक बनाए गए नए ट्रैक पर उचित साइन बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए।
वन विभाग को खब्बी धार में चिन्हित स्थानों पर विभागीय बोर्ड लगाने को सुनिश्चित करने को कहा गया।
उपायुक्त ने संगठन को कहा कि सीएसआर के तहत कुछ अतिरिक्त प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि आने वाले समय में और विकासात्मक कार्य किए जा सकें। वन विभाग को गांव आगाहर से दुआरु तक ट्रैक रूट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने बड़ी जमुहार में हो रही अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खब्बी धार में कोई भी पक्का स्ट्रक्चर न बनाया जाए और क्षेत्र में कैंपिंग साइट पर विशेष रूप से कार्य किया जाए तथा बचे हुए कामों को जल्द पूर्ण करने में तेजी लाएं।
संगठन को स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि खब्बी धार की प्राकृतिक सुंदरता सुरक्षित रहे।
बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने अवगत करवाया कि गत सप्ताह खंड विकास अधिकारी मैहला के साथ खब्बी धार में किये गये कामों का स्थानीय निरीक्षण किया था। जिसमें पाया गया कि संगठन द्वारा खब्बी धार में कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिन्हें अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए मॉडल के तौर पर देखा जा सकता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, सहायक अभियंता तेजू राम, वन परिक्षेत्र सुनील कुमार, ग्राम पंचायत बैल्ली के प्रधान कमल कुमार, संगठन के मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, राकेश कुमार व संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
===================================================
चौगान के रखरखाव को वैटरन क्रिकेट क्लब व हॉकी एसोसिएशन आगे आए
चौगान-चंबा की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर
रखरखाव कार्यों के लिए सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों से सुझाव आमंत्रित–उपायुक्त
चंबा, नवंबर 24-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान के रखरखाव कार्यों को लेकर वैटरन क्रिकेट क्लब और हॉकी एसोसिएशन चंबा ने जिला प्रशासन को सहयोग देने की सहमति व्यक्त की है।
उन्होंने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौगान-चंबा की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर है और इसकी उत्कृष्ट स्थिति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चौगान को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर वर्ष सर्दियों के दौरान लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाता है। चौगान के विभिन्न खाली हिस्सों में पैच आधारित विधि से दूब घास लगाई जाती है तथा खरपतवारों की सफाई नियमित रूप से की जाती है। इस कार्य में कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्रशासन को मिलता रहा है।
उपायुक्त ने चौगान के संरक्षण व रखरखाव कार्यों में सहयोग देने के इच्छुक सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों से अपने सुझाव कार्यालय को प्रेषित करने का आग्रह किया है।