सोलन-दिनांक 23.11.2025-अर्की के विधायक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कारों और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलेरा में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि हमारे संस्कार और नैतिक मूल्य युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए आधार प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आधार युवाओं को नशे से दूर रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को अपनी पुरातन परम्पराओं व संस्कारों के प्रति जागरूक बनाने में शिक्षक व अभिभावकों का अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा बच्चों को संवेदनशील व उत्तरदायी नागरिक बनाने में विशेष भूमिका निभाती है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि इस कार्य में शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मादक पदार्थ चिट्टे के विरुद्ध जन आंदोलन आरम्भ किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश भर में चिट्टे के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा पहुंचाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. वाई.एस.परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह योजना मेधावी छात्रों को उच्चतम स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र विद्यार्थियों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
विधायक ने कहा कि किसानों को आर्थिकी रूप से सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं। प्राकृतिक खेती के उत्पादों का अलग से वर्गीकरण करने की योजना है ताकि किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं। इससे सभी तक सुरक्षित खाद्य पदार्थों की पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई मक्की के लिए 40 रुपए, गेहूं 60 रुपए प्रति किलोग्राम तथा हल्दी के लिए 90 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है। यह निर्णय किसानों की आय में वृद्धि लाने में मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। ग्राम पंचायत बलेरा में 41 लाख रुपए भिन्न-भिन्न मदों से विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए आए बजट को समयाबद्ध सीमा में व्यय करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया और उनके सफल भविष्य की कामना की।
विधायक ने बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के लिए 05 लाख रुपए तथा कुरमला में राजू के घर से निक्कू के घर तक रास्ते के लिए 01 लाख रुपए, मोक्षधाम बलेरा के लिए 01 लाख रुपए, गांव चढ़ेरा में मोक्षधाम के निर्माण के लिए 01 लाख रुपए, दुदाना गांव में बाबूराम के घर तक मार्ग के निर्माण के लिए 01 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 5100 रुपए देने की घोषणा भी की।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए।
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान पवन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय के लिए एक बहुउद्देशीय भवन व सड़क मार्ग के साथ एक सुरक्षा दीवार लगवाने की मांग की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कौशल, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज, ग्राम पंचायत बलेरा के उप प्रधान लेख राम, ग्राम पंचायत बड़ोग के उप प्रधान धर्म सिंह, कांग्रेस के रमेश ठाकुर, बिमला ठाकुर, कमलेश शर्मा, विपणन एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक सुरेन्द्र ठाकुर सहित राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर, अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।