CHANDIGARH, 18.11.25-चंडीगढ़ नगर निगम में एक नई मुहिम शुरू की है जिसमें सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले नागरिकों के घरों के बाहर ढोल बजाया जाएगा और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा । इस मुहिम की शुरुआत सोमवार को हुई और सोमवार को ही मनीमाजरा क्षेत्र में दो नागरिकों घर पर ढोल बजाकर उन्हें शर्मिंदा किया गया और बाद में निगम के कर्मचारियों द्वारा उनसे जुर्माना वसूला गया ‌। तरीका अच्छा है इसमें कोई दो राय नहीं है की कूड़े को कूड़े की जगह पर ही फेंका जाना चाहिए सड़क पर कूड़ा फेंकने से गंदगी फैलती है और चंडीगढ़ एक साफ सुथरा शहर माना जाता है और साफ सुथरा शहर बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ-साथ नागरिकों की भी होती है । तभी शहर साफ सुथरा रहेगा और स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन आ सकता है जब नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा । केरी ने कहाजहां पर कूड़े के ढेर पड़े हैं मनीमाजरा में कूड़ा सिटी बनता जा रहा है जिन गलियों में कर्मचारी कूड़ा इकट्ठा कर कर छोड़ जाते हैं वहां से पूरा कोई नहीं उठाता तो लोगों को चाहिए कि वह भी कारपोरेशन के ऑफिस के बाहर वहां की फोटो खींचे और ढोल बजाकर फोटो दिखाकर मनी माजरा का का बुरा हाल है मनी माजरा कई जगह डंपिंग ग्राउंड बनते जा रहे हैं इसको लेकर अधिकारियों के ऑफिस में लोगों को भी ढोल बजाकर प्रशासन को जागना चाहिए

REPORTING BY-RAMESHWAR GIRI-98140-66452