बिलासपुर, 14 नवंबर 2025-प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्माणी ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाड़ा दा घाट से सलाओ सड़क के रेस्टोरेशन कार्य के लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है। बरसात के दौरान इस सड़क को भारी नुकसान हुआ था, जिसके पुनर्निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इसका टेंडर लगाया जा चुका है और विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण होते ही कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

मंत्री धर्माणी ने कहा कि सड़क के रेस्टोरेशन कार्य के पूर्ण होने से बाड़ा दा घाट, सलाओ, जाह् सहित पूरे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, जिससे दस हज़ार से अधिक स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। सुचारू सड़क सुविधा न केवल ग्रामीणों के दैनिक आवागमन को सहज बनाएगी बल्कि व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि–बागवानी और शैक्षणिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी। सड़क की समय पर मरम्मत से दुर्घटनाओं का जोखिम कम होता है, यात्रा सुरक्षित बनती है, समय और ईंधन की बचत होती है तथा स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के कार्य निरंतर जारी हैं। ग्रामीण सड़कों का विस्तार, पेयजल योजनाओं को मजबूत करना, विद्युत आपूर्ति में सुधार और विद्यालयों के आधारभूत ढांचे का आधुनिकीकरण वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

मंत्री धर्माणी ने कहा कि इन विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन से घुमारवीं क्षेत्र भविष्य में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं।

मंत्री धर्माणी ने यह भी कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के समग्र ग्रामीण विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य कर रही है।