उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रीतमनगर बंगाली कॉलोनी का किया निरीक्षण

स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिए निर्देश

चंबा, 11 नवंबर-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत हटली के अंतर्गत प्रीतमनगर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, मूलभूत सुविधाओं एवं आवास संबंधी आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में निवासरत पात्र परिवारों को 2 से 3 बिस्वा आवासीय भूमि उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भटियात को निर्देश दिए कि पंचायत सचिव के माध्यम से यहां रह रहे परिवारों की पहचान एवं पात्रता सत्यापन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि भूमि आवंटन की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाई जा सके।
उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रस्तावित डी.डी.ए.सी. केंद्र, गोला का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पारस अग्रवाल,तहसीलदार सुरिंदर कुमार खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, तहसील कल्याण अधिकारी आरती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।