मुंबई, 10 नवम्बर 2025 : 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म रंगीला को 30 साल बाद फिर से रिलीज़ किया जा रहा है. ऐसे में 28 नवम्बर को रिलीज़ से पहले फिल्म का 4K क्वालिटी वाला ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. उर्मिला मांतोडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों से सजी राम गोपाल वर्मा की 90 के दशक में दर्शकों में दिलों पर जादू की तरह छा जाने वाली फिल्म रंगीला अब और भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ रिलीज़ की जा रही है जो दर्शकों के सिनेमाई एक्स्पीरीअन्स को और भी अधिक रंगीन बना देगी.

रंगीला का 2 मिनट 33 सेकंड का ट्रेलर आपको फिर से 1995 में रिलीज़ हुई इस जादुई सिनेमा के खूबसूरत सफर पर ले जाता है. ट्रेलर की शुरुआत उर्मिला मांतोडकर के जोशीले डायलॉग से होती है जिसमें वह कहती हैं 'मुझे पढ़कर क्लर्क नहीं बनना है, मुझे एक्ट्रेस बनना है' इसके साथ ही आमिर खान का टपोरी अंदाज़ और उनका पॉपुलर लाइन "किसी सेठ की गाड़ी में कुत्ता बनकर बिस्किट खाने से अच्छा है, अपुन सड़क पर मस्ती करेगा" और जैकी श्रॉफ का फिल्मी हीरो वाला सॉफ्ट और सौम्य अंदाज़। ये तीनो मिलकर रंगीला की जादुई दुनिया को खूबसूरत रंगों से सजा देते हैं. ट्रेलर में फिल्म में ए आर रहमान के जादुई संगीत जिसमें सुपरहिट गानों "यारो सुन लो ज़रा", "तन्हा तन्हा" और सदाबहार गाना "रंगीला रे" की झलकियाँ देखने को मिलती हैं। ट्रेलर में उर्मिला मार्तोंडकर का समुद्र के किनारे सिर्फ़ टी शर्ट पहनकर दौड़ते हुए और बिकनी के दृश्य भी दिखाई पड़ते है जो तीस साल पहले रिलीज के समय मीडिया की सुर्खिया बनी है