चंडीगढ़, 6 नवम्बर 2025:लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अवि भसीन को उनके जन्मदिन के अवसर पर चंडीगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
माननीय राज्यपाल महोदय ने श्री अवि भसीन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और चंडीगढ़ के औद्योगिक एवं एमएसएमई क्षेत्र के विकास के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री अवि भसीन ने कहा, “मुझे आज जन्मदिन के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय का आशीर्वाद प्राप्त कर अत्यंत गौरव और प्रेरणा का अनुभव हो रहा है। उनके स्नेह और मार्गदर्शन से मुझे उद्योग क्षेत्र के हित में और अधिक निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
--