चंडीगढ़, 4 नवंबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा सरकार प्रदेश में नई नीतियां लागू करके प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना और ऑनलाइन रजिस्ट्री का झूठा गुणगान करने में लगी हुई है, जबकि सच्चाई ये है कि इन दोनों योजनाओं के जरिए सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लाखों गरीब महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना से वंचित करके सरकार ने महिलाओं से वादाखिलाफी की है। वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्री के नाम लोगों से पैसे लूटे जा रहे है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री से जुड़े काम जो पहले 10 और 70 रुपए में हो जाते थे, वे आज ऑनलाइन के नाम पर 500 और 1500 रुपए करके राजस्व विभाग कमेरे वर्ग की कमर तोड़ रहा है। मंगलवार को दुष्यंत चौटाला फतेहाबाद जिले में जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। इससे पहले जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने संगठन विस्तार और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार में गरीब, किसान, कमेरा वर्ग बेहद परेशान है और भय भरे माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा किसान परेशान है, क्योंकि इस बार किसान पर बेमौसम बारिश और बाढ़ की मार पड़ी, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं दिया गया। इतना ही नहीं मंडियों में किसानों की फसलों को भी एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नकली गेट पास बनाकर लाखों टन धान दूसरे राज्य के किसानों का खरीद कर गड़बड़ियां की जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ठगी करने वाले लोगों को धान खरीद की जिम्मेदारी दे रही है, ब्लैक लिस्टेड राइस मिलर्स को खरीद की अनुमति देना सरकार और चोरों की मिलीभगत को दर्शाता है।