चण्डीगढ़, 01.11.25- : सेक्टर 27-ए स्थित मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में भारत के लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में एकता, अखंडता और भाईचारे के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), थाना प्रभारी (एसएचओ) और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हुए, जिनका स्वागत स्कूल की प्राचार्य डॉ. सीमा बीजी ने किया। समारोह का शुभारंभ शांति और एकता की कामना से की गई प्रार्थना से हुआ। इसके बाद दिन के विचार और एकता दिवस के महत्व पर परिचय प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा जब विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों पर प्रेरणादायक भाषण, कविताएं और विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और विविधता में एकता के विषयों पर अपनी रचनात्मकता दिखाई। रंग-बिरंगे पोस्टर और भावनाओं से भरी कविताओं को अतिथियों और शिक्षकों ने खूब सराहा।

डीएसपी दिलबाग सिंह और एसएचओ ज्ञान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैसे स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया, उसी प्रकार आज हर युवा का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और प्रगति के लिए कार्य करे। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन, साहस और दूसरों की सेवा ही एक अच्छे नागरिक की पहचान है।

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने और महान नेताओं की विरासत से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा बीजी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सरदार पटेल के जीवन को एक राजनेता, सुधारक और एकता के प्रतीक के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि दृढ़ संकल्प, विश्वास और एकता के बल पर कोई भी कठिन कार्य संभव है। आज उनके एकता के संदेश की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी, दृढ़ता और निःस्वार्थ सेवा जैसे मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया, जिसमें उन्होंने विविधता में एकता ही भारत की शक्ति है और एक राष्ट्र, एक दृष्टि, एक पहचान जैसे नारों के साथ दौड़ लगाई। यह दौड़ नई पीढ़ी की मजबूत और एकजुट भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी।

समारोह का समापन राष्ट्रीय एकता प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। राष्ट्रगान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

इस अवसर ने विद्यार्थियों के मन में गहरा प्रभाव छोड़ा और उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों एकता, साहस और राष्ट्र गर्व को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। यह आयोजन उस महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि रहा, जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र सेवा और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आदर्श को समर्पित किया।