भगवान विश्वकर्मा विष्णु जी के लिए सुदर्शन चक्र महादेव के त्रिशूल आदि कई प्रकार के शस्त्रों का निर्माण किया था- बजरंग गर्ग
हिसार ऑटो मार्केट फेस-1,फेस-2,फेस-3 एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है- बजरंग गर्ग
एक ही दुकान ऑटो मार्केट में दुकानदार, मिस्त्री, डैन्टर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन पांच व्यक्ति काम कर रहे हैं- बजरंग गर्ग
विश्वकर्मा दिवस पर अनेकों सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम होते हैं- बजरंग गर्ग
दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का निर्माण भी भगवान शिव विश्वकर्मा द्वारा किया गया- बजरंग गर्ग
हिसार, 22.10.25--ऑटो मार्केट हिसार में विश्वकर्मा दिवस पर हवन-पूजन, भंडारा व भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे।
इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार ऑटो मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है। जहां लगभग एक छत के नीचे दुकानदार,मिस्त्री, डैन्टर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रक की वेल्डिंग बॉडी बनाने वाले आदि लगभग 30 हजार लोग काम कर रहे हैं। ऑटो मार्केट को तीन भागों में बनाया गया है, जिसमें ऑटो मार्केट फेस-1, ऑटो मार्केट फेस-2, ऑटो मार्केट फेस-3 बनाई गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि एक ही दुकान ऑटो मार्केट दुकान में दुकानदार, मिस्त्री, डैन्टर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन पांच व्यक्ति काम कर रहे हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सभी मिस्त्री व दुकानदारों का बाबा विश्वकर्मा की विशेष कृप्या से काम अच्छे ढंग से चल रहा है। यहां तक की कंडम से कंडम गाड़ियों को भी ऑटो मार्केट में नई जैसी बनाने की क्षमता हमारे मिस्त्री भाइयों में है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में विश्वकर्मा दिवस पर अनेकों सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। भगवान विश्वकर्मा ने विष्णु जी के लिए सुदर्शन चक्र महादेव के त्रिशूल आदि कई प्रकार के शस्त्रों का निर्माण किया था। चार युगों में विश्वकर्मा ने नई नगरों का निर्माण किया त्रेता युग में लंका का द्वापर में दरबार का और कलयुग के आरंभ से किया। सभी दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में बाबा विश्वकर्मा सभा और समिति व स्पेयरपार्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे।